मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
रणजी ट्रॉफी में आरपी सिंह का फॉर्म कमाल का रहा। फाइनल में मुंबई को हराकर उनकी टीम गुजरात ने इतिहास भी रचा। आरपी सिंह भारतीय क्रिकेट के वो तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने का कारनामा किया है। लेकिन आजकल आरपी अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखा कि उन्होंने फैन का मोबाइल छीनकर मैदान पर फेंक दिया। दरअसल, फैन ने सिंह के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई थी, जिस पर तेज गेंदबाज भड़क गए और मोबाइल छीनकर मैदान पर फेंक दिया।
हुआ यूं कि रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन, जब इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक नन्हे फैन ने गुजरात के तेज गेंदबाज के साथ सेल्फी लेने की इच्छा व्यक्त की, तो आरपी सिंह ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया। नन्हे फैन ने बैरिकेड से हाथ बाहर निकालकर कहा, 'फोटो प्लीज, एक सेल्फी लेलो, आज तो हमे गुजरात को सपोर्ट करना पड़ेगा।'
सिंह ने फिर बच्चे के हाथ से मोबाइल फोन छीना और फिर बाउंड्री लाइन के पास फेंककर मैदान के अंदर चले गए।
खबर के मुताबिक आरपी सिंह का इसी मैच में यह दूसरा गलत व्यवहार रहा। इससे पहले तीसरे दिन उनके बारे में खबर आई थी कि उन्होंने फैंस की तरफ देखकर बीच की उंगली दिखाई थी।
गौरतलब है कि कि इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी मैच 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेला था। आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत के आईसीसी वर्ल्ड टी20 खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
Comments