Breaking News

परिवार सहित महाकाल दर्शन करने पहुंचे सिंधिया के जूते चोरी

राज्य            May 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शिवराज सिंह चौहान जहां प्रदेशभर में पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है।

इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर-उज्जैन संभाग के दौरे पर हैं। शुक्रवार को सिंधिया ने उज्जैन में जन आक्रोश रैली में शामिल होने उज्जैन पहुंचे। यहां परिवार सहित महाकाल के दर्शन के दौरान उनके जूते चोरी हो गए। उन्हें रंगे पैर ही मंदिर से बाहर आना पड़ा।

जनआक्रोश रैली में शामिल होने उज्जैन पहुंचे सिंधिया ने सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचे। पत्नी और बेटे के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचे सिंधिया को दर्शन के बाद परेशानी का सामना करना पड़ा।

दर्शन के बाद जब वे बाहर आए तो उनके जूते गायब थे। उन्होंने कुछ देर तक इधर-उधर जूते देखे, लेकिन जब नजर नहीं आए तो नंगे पैर ही आगे बढ़ गए। 40 डिग्री तापमान पर उन्हें गर्म फर्श पर नंगे पैर 300 मीटर चलना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने भी जूते की खोज की, लेकिन वे खोज नहीं पाए, तत्काल कार्यकर्ता सिंधिया के लिए 6 नंबर की नई स्लीपर लेकर आए, जिसे पहनकर वे मंदिर से रवाना हो गए।

इंदौर से सीधे उज्जैन रवाना हुए सिंधिया
शुक्रवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर सिंधिया के स्वागत के लिए सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे। सिंधिया ने गर्मजोशी से सबका अभिवादन स्वीकार करतेे हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रात-दिन काम करने को कहा। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सिंधिया उज्जैन रवाना हो गए। उज्जैन पहुंचने के बाद सिंधिया सबसे पहले बाबा महाकाल का आर्शिवाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे।
महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने बड़ा गणेश मंदिर में भी दर्शन किए।

 


Tags:

360-member-of-police-band

इस खबर को शेयर करें


Comments