Breaking News

साल के अंत में ट्विटर पर BCCI इग्नोर कर गया महिला टीम को

स्पोर्टस            Jan 02, 2023


ओम प्रकाश।

BCCI, BCCI WOMEN और BCCI DOMESTIC ये तीन ट्विटर हैंडल हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है।

बीसीसीआई का जो मुख्य ट्विटर हैंडल है वह यदा-कदा खास मौकों पर बीसीसीआई वुमन के ट्वीट को रिट्वीट कर देता है।

अभी एकाध दिन पहले बीसीसीआई मेन ट्विटर हैंडल के 20 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा था हम 20 मिलियन हो गए हैं।

चलिए अब मुख्य बात पर आते हैं।

साल 2022 की समाप्ती पर बीसीसीआई का जो मुख्य ट्विटर हैंडल है उसने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले क्रिकेटरों का बाकायदा ग्राफिक्स के जरिए उनके प्रदर्शन को शेयर किया।

लेकिन क्या आपने गौर किया कि बीसीसीआई की ओर उसके ऑफिशियल ट्विटर बीसीसीआई वुमेन ने 2022 में टॉप भारतीय महिला क्रिकेटरों के प्रदर्शन को ग्राफिक्स के जरिए ट्वीट किया? शायद नहीं।

अगर ऐसा किया है तो प्रशंसनीय, नहीं तो निंदनीय।

जानकारी के लिए बता दूं कि भारत की कई महिला क्रिकेटरों ने 2022 में पुरुष क्रिकेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया।

उदाहरण के लिए स्मृति मंधाना ने वनडे में कई भारतीय पुरुष क्रिकेटरों से ज्यादा रन बनाए।

इसके अलावा एक बात और ईयर एंडर 2022 की तमाम खबरें आपकी नजरों से गुजरी होंगी।

ईयर एंडर 2022 में भारतीय महिला क्रिकेटरों को लेकर कितनी खबरें बनाई गईं या आपने कितनी खबरें देखीं यह शोध का विषय है?

कल 31 दिसंबर 22 को बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट को लेकर रिव्यू मीटिंग की,  इस दौरान 20 पुरुष क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

इन क्रिकेटरों को रोटेशन पॉलिसी के तहत इस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक मैच खेलने का मौका दिया जाएगा।

बाद में इन्हीं में से वर्ल्ड कप टीम का चयन होगा,  इसके अलावा यो-यो टेस्ट की वापसी हुई है।

खेल पत्रकार यह सब बताने और ट्वीट करने के लिए बावले हुए जा रहे हैं।

पुरुषों का 50 ओवर का विश्व कप होने में तकरीबन 9 महीने बाकी हैं, यानी छींक कल आएगी मुंह आज से ऊपर उठा रहे हैं।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल फरवरी मार्च के दरम्यान साउथ अफ्रीका में होना है। विश्व कप से ठीक पहले भारत, वेस्टइंडीज और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जाएगी।

टी-20 वुमेन वर्ल्ड कप और ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कई दिन पहले की जा चुकी है।

तब क्या आपने इन खेल पत्रकारों में ट्वीट करने की होड़ देखी थी? यानी पुरुष क्रिकेट आपके लिए सब कुछ है और महिला क्रिकेट?

लेखक क्रिकेट के जानकार हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments