Breaking News

विवादित अंपायर जो बाद में बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

स्पोर्टस            Oct 30, 2022


ओम प्रकाश।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास बड़ा ही मजेदार है. एक समय ऐसा था जब एससीजी पर 2 गिनीज में मेंबरशिप मिलती और साथ में 2 महिलाओं की एंट्री फ्री थी.

इस छूट का लाभ काफी लोगों ने उठाया. फिर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर महिलाओं के शोषण का मुद्दा उठा. मीडिया ने तूल दिया. जिसके बाद इस पर लगाम कसी गई.

एससीजी पर लड़ाई-झगड़ा पहले से होता रहा है. एक ऐसा ही दंगा 1879 में हुआ था. उन दिनों इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी.

1879 में जब इंग्लिश टीम न्यूसाउथ वेल्स के खिलाफ खेल रही थी तो कई बार मैच के दौरान दर्शक झुंड के झुंड मैदान में घुस आए.

जिसके चलते मैच जारी रख पाना अंपायर्स के लिए मुश्किल हो गया. दर्शकों के उपद्रव से परेशान होकर अंपायर्स ने उस दिन का खेल रद्द कर दिया था।

इसी विवादित मैच में एक अंपायर थे जिनका नाम एडमंड बारटॉन था. यही बारटॉन बाद में ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री बने थे.

 प्रधानमंत्री के तौर पर एडमंड बारटॉन का कार्यकाल 1 जनवरी 1901 से लेकर 24 सिंतबर 1903 तक रहा.

लेखक क्रिकेट के जानकार हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments