Breaking News

उमरिया में शुरू हुआ राष्ट्रीय पैराडाईज क्रिकेट गोल्ड कप

स्पोर्टस            Jan 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित अमर शहीद स्टेडियम में आज से पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट महा संग्राम का प्रारम्भ हो गया, पैराडाईज क्लब के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि सन 1997 से लगातार हर वर्ष हमारी संस्था क्रिकेट का आयोजन करती है और यह आयोजन 15 दिन का होता है। इसमें देश के कई राज्यों की टीमें भाग लेती हैं और राष्ट्रीय खिलाड़ी, रणजी खिलाड़ी भाग लेते हैं और अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं यह बीसवां सोपान है इस वर्ष भी हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कई प्रदेशों की टीमें भाग ले रही है।

आज का शुभारम्भ मैच हरियाणा और दिल्ली की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसका समापन 17 या 18 जनवरी को होगा, अंत में जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपये नगद और 25 हजार रुपये नगद उप विजेता टीम को देते हैं, साथ में नगर के व्यापारियों द्वारा भी मैन आफ द मैच, बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्स मैन, मैन आफ द सीरिज आदि को दिया जाता है।

मैच का शुभारम्भ करने आये जिले के कलेक्टर अभिषेक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे को कल्पना भी नहीं थी कि इस छोटे जिले में इतना बड़ा आयोजन होता है, इसके लिए हमारी शुभकामनाये और यह आयोजन और तरक्की करे। वहींआज के मैच में हरियाणा की टीम 127 रन बनाये और दिल्ली की टीम 126 रन पर ही सिमट गई जिसमें हरियाणा विजयी रही।



इस खबर को शेयर करें


Comments