धोनी ने चौंकाया,वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ी

स्पोर्टस            Jan 04, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महेंद्र सिंह धोनी ने वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी है लेकिन, वे क्रिकेट खेलते रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने होने वाली वन-डे और टी-20 सीरीज में धोनी खेलेंगे, लेकिन कप्तान नहीं रहेंगे। कि गौरतलब है कि वन-डे में धोनी ने सबसे ज्यादा 110 मैचों में टीम को जीत दिलाई है।

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय वनडे और टी-20 टीम की कप्‍तानी छोड़ दी है। माना जा रहा है कि टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई ने बुधवार शाम को जारी बयान में कहा कि धोनी इंग्‍लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 श्रृंखला में विकेटकीपर-बल्‍लेबाज के तौर पर चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। चयनकर्ता 6 जनवरी को मुंबई में इस सीरीज के लिए टीम चुनेंगे।

धोनी ने 199 वनडे में कप्‍तानी की है जिसमें भारत में 110 मैच जीते हैं और 74 हारे हैं। चार मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि 11 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले। धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भी भारत की कमान संभाली है। इनमें से 41 में टीम को जीत मिली और 28 में हार का स्‍वाद चखना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि दो मैच बिना रिजल्ट के समाप्त हुए।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए लोकप्रिय महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 59 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी।

28 अगस्त 2016 को धोनी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अंतिम बार टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

महेंद्र सिंह धोनी का टैस्ट कॅरियर: 90 टैस्ट मैच में 144 पारी, 4876 रन, 224 उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 38.09, स्ट्राइक रेट 59.11, 6 शतक और 33 अर्द्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी का वनडे कॅरियर: 283 वनडे मैच में 246 पारी, 9110 रन, 183 (नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 50.89, स्ट्राइक रेट 88.80, 9 शतक और 61 अर्द्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी का टी20 कॅरियर: 73 टी20 मैच में 63 पारी, 1112 रन, 48 (नाबाद) उच्चतम स्कोर, बल्लेबाजी औसत 35.87, स्ट्राइक रेट 122.33, एक भी शतक और अर्द्धशतक नहीं



इस खबर को शेयर करें


Comments