धर्मेश यशलहा।
ब्राजील में चल रहे डीफलंपियाड ओलंपिक में भारत के अनेक बधिर खिलाड़ी नॉक आउट दौर में बने हुए हैं। इनमें मध्यप्रदेश की गौरांशी शर्मा भी महिला एकल स्पोर्ट्स में शामिल हैं।
24वें बधिर ओलंपिक (डीफलंपियाड) में भारत को मिश्रित टीम बैडमिंटन में स्वर्ण पदक दिलाने वाले अधिकतर भारतीय खिलाड़ी नाकआउट दौर में जगह बनाने में सफल हुए हैं, जिसमें म.प्र.की 15वर्षीय गौरांगी शर्मा भी हैं।
भारत की गौरांशी शर्मा ने महिला एकल के समूह में तीन में से एक मैच जीता, गौरांशी महिला युगल में आदित्या यादव और मिश्रित युगल में महेश महेश के साथ सभी समूह लीग मैच हार गई।
गौरांगी शर्मा को अब महिला एकल के नाकआउट पहले दौर में युक्रेन की सोफिया चेर्नोमोरोवा के साथ खेलना है।
इन दोनों में से जो जीतेगा वह भारत की आदित्या यादव से दूसरे दौर में खेलेगा।
भारत की जर्लिन जयारत्चगन और श्रेया सिंगला भी नाकआउट में हैं।
पुरुष एकल में अभिनव शर्मा, रितिक आनंद और महेश महेश, पुरुष युगल में रोहित भाकर और महेश महेश एवं अभिनव शर्मा और रितिक आनंद नाकआउट में हैं।
महिला युगल में जर्लिन जयारत्चगन और श्रेया सिंगला क्वार्टर फाइनल में खेलेगी, उन्हें पहले दौर में बाय मिला हैं, मिश्रित युगल में रोहित भाकर और श्रेया सिंगला एवं अभिनव शर्मा और जर्लिन जयारत्चगन को भी पहले दौर में बाय हैं, वे दूसरे दौर में खेलेंगे,रितिक आनंद और आदित्या यादव भी पहले दौर में दक्षिण कोरियाई जोड़ी से खेलेंगे,
ब्राजील के काक्सिस दो सुल में हो रहे मुकाबले में गौरांगी शर्मा ने तुर्की की जिझेम नुर उलुदाग को 21-19,21-16 से 24मिनट में हराया।
गौरांगी, ब्राजील की गेइसा वैइरा डे ओलिवैरा से 19-21,21-14,20-22 से 52मिनट के कड़े संघर्ष में पराजित हुई,स्पेन की आंद्रियाना रिस्सी ने गौरांशी को 21-12,21-11से हराया गौरांगी और आदित्या महिला युगल में दो में से एक मैच ताईपेई की जोड़ी से तीन गेम में हारी, मिश्रित युगल में भी गौरांशी और महेश, तुर्की की जोड़ी से तीन गेमों में 21-17, 24-26, 15-21 से पराजित हुए।
Comments