दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप के शुभारंभ पर बोले गोयल,सरकार करेगी हरसंभव मदद

स्पोर्टस            Jan 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने रविवार को कहा कि सरकार देश में दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ियों का हरसम्भव सहयोग करेगी और उन्हें हर कदम पर सरकार का समर्थन मिलेगा। दृष्टिहीनों के टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर गोयल ने कहा कि सरकार देश में दृष्टिहीन क्रिकेट की जिम्मेदारी सम्भाल रही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के सुझावों का इंतजार करेगी। इस विश्वकप का आयोजन दिल्ली के के. डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।

गोयल के मुताबिक सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ियों को भी देश में खेलों के नाम पर जारी होने वाली राशि का एक हिस्सा मिले।

गोयल ने कहा कि टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण का आयोजन यह साबित करता है कि देश में खेल के मामले में हर कोई अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता है और इसमें दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ी बिल्कुल पीछे नहीं हैं।

दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप में भारत सहित कुल 10 देश हिस्सा ले रहे हैं। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दृष्टिहीन खिलाड़ी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए मजबूत होंगे और इससे इस खेल में पैसा लगाने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।

गोयल के मुताबिक सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ियों को भी देश में खेलों के नाम पर जारी होने वाली राशि का एक हिस्सा मिले। गोयल ने कहा कि टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण का आयोजन यह साबित करता है कि देश में खेल के मामले में हर कोई अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता है और इसमें दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ी बिल्कुल पीछे नहीं हैं।


दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप में भारत सहित कुल 10 देश हिस्सा ले रहे हैं। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दृष्टिहीन खिलाड़ी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए मजबूत होंगे और इससे इस खेल में पैसा लगाने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments