मल्हार मीडिया| दो युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत (97) और संजू सैमसन (61) की तूफानी पारियों के दम दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 42वें मैच में गुजरात लांयस द्वारा रखे गए 209 रनों के विशाल लक्ष्य को बौना साबित करते हुए सात विकेट से रिकार्ड जीत हासिल की। दिल्ली ने अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के बाद गुजरात की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं दिल्ली ने प्ले ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। यह आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार है जब 209 रनों या उससे ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया गया है। घरेलू मैदान पर चार मैचों में दिल्ली की यह तीसरी जीत है।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को तीसरे ओवर में करुण नायर (12) के रूप में पहला झटका लगा। वह 24 के कुल स्कोर पर प्रदीप सांगवान का शिकार बने। लेकिन इसके बाद दो युवा बल्लेबाजों पंत और संजू ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोंनों ने 4.2 ओवरों में ही टीम को 50 के आंकड़े तक पहुंचा दिया। पंत ने फॉल्कनर द्वारा फेंके गए 11वें ओवर में तीन शानदार छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बटोरे। इससे पहले उन्होंने सांगवान, रैना, थंपी की भी जमकर धुनाई की। उन्होंने रैना द्वारा फेंगे गए नौवें ओवर में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने महज 27 गेंदें ली। संजू ने भी इसी अंदाज में खेल खेला। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के लगाए। संजू की 31 गेंदों में 61 रनों की पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था। 14वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में संजू फॉल्कनर के हाथों लपके गए। आउट होने से पहले संजू ने पंत के साथ 143 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने 10.3 ओवर में 13.61 की औसत से रन जोड़े।
संजू के बाद पंत भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। वह अपने पहले आईपीएल शतक से तीन रन की दूरी पर थे तभी बासिल थंपी ने उन्हें विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। 43 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके मारने वाले पंत जब आउट हुए तब दिल्ली को जीत के लिए 30 रनों की ही दरकार थी। इन दोनों के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 14) और कोरी एंडरसन (नाबाद 18) ने चौथे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करते हुए दिल्ली को 15 गेंद पहले जीत दिलाई।
इससे पहले, गुजरात ने कप्तान सुरेश रैना (77) और दिनेश कार्तिक (65) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 208 रन बनाए। रैना और कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। यह गुजरात की तरफ से इस आईपीएल में पहली शतकीय साझेदारी है। इन दोनों ने 12 ओवर में 11.08 की औसत से रन जोड़े। गुजरात को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में दिल्ली के क्षेत्ररक्षण का भी हाथ रहा। दिल्ली ने रैना के तीन कैच छोड़े जिसका फायदा उन्होंने उठाया और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
Comments