Breaking News
Mon, 5 May 2025

कुश्‍ती में रवि दाहिया ने भारत को दिलाया एक और गोल्‍ड अब तक कुल 8

स्पोर्टस            Aug 06, 2022


मल्‍हार मीडिया डेस्‍क ।

भारत कुश्ती में तीन स्वर्ण समेत सात पदक जीत चुका है। कल यानी 5 अगस्त को बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीता था तो अंशु मलिक ने सिल्वर अपने नाम किया था। मोहित ग्रेवाल, दिव्या काकरान ने कल ब्रॉन्ज मेडल जीता तो आज पूजा गहलोत भी कांस्य अपने नाम करने में सफल रहीं।

 

इस सिलसिले को आगे बढ्ाते हुए टोक्‍यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान रवि कुमार दहिया ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

 

फाइनल में उन्होंने अपने नाइजीरियाई प्रतिद्वंद्वी एबिकेवेनिमो वेल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से रौंदा। 57 किलोग्राम भारवर्ग में रवि बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के सूरज सिंह और पाकिस्तान के असद अली को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया ।


रवि दहिया ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया था। रवि दहिया ने असद अली को 14-4 से हराया था। सूरज सिंह को हराने में तो उन्हें सिर्फ 1 मिनट 14 सेकेंड का समय लगा था।


बीते साल जुलाई-अगस्त में हुए तोक्यो ओलिपिंक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने खजाना खोल दिया था। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने दिलेर पहलवान को 4 करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी दी थी। साथ ही हरियाणा में अपनी इच्छानुसार प्लॉट खरीदने पर 50% कंसेशन देने की बात भी कही थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments