Breaking News

खाली स्टेडियम में देश के लिए गोल्ड लेने वाली ज्योति याराजी वायरल

स्पोर्टस            Dec 24, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

दक्षिण कोरिया के गुमी में 29 मई 2025 को आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ज्योति याराजी ने महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।

लगातार बारिश के कारण खाली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ज्योति ने 12.96 सेकेंड का समय निकालते हुए नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया।

जापान की युमी तनाका और चीन की यानि वू ने तेज शुरुआत की, लेकिन अंतिम हर्डल्स के बाद ज्योति की जबरदस्त फिनिश ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। आज ज्योति का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर भावुक अंदाज में ज्योति की तारीफ कर रहे हैं।

भारत को एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल दिलाने वाली ज्योति याराजी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की रहने वाली हैं। ज्योति का जन्म 28 अगस्त, 1999 को विशाखापट्टनम में हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता सूर्यनारायण एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं और माता कुमारी घरेलू सहायिका हैं।

गौरतलब है कि साल 2025 में ज्योति याराजी आंध्र प्रदेश इंटर-डिस्ट्रिक्ट मीट में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियों में आई थीं।  इसके अगले साल उन्होंने ओलंपियन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच एन रमेश से ट्रेनिंग लेने के लिए हैदराबाद के साई सेंटर चली गईं।

साल 2025 में ज्योति याराजी क्यों बनी सुर्खियों का हिस्सा?

ज्ञातव्य है कि ज्योति याराजी साल 2015 में सुर्खियों का हिस्सा बनने के बाद इसके बाद साल 2016 में चर्चा का विषय बनी है। साल 2025 में वह 100 मीटर बाधा दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली महिला बन गई है। बता दें कि उन्होंने यह रेस 12.78 सेकंड में पूरी की है।

साल 2017 में लॉन्ग जंप छोड़ कर हर्डल्स में शामिल होने वाली ज्योति ने साल 2023 में पहला एशियन गोल्ड जीता। इसके बाद उन्होंने 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड, ओलंपिक में निराशा का सामना किया है, लेकिन 2025 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल मेडल अपने नाम किया।

अब वह साल 2026 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए उन्हें बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ना होगा।

 


Tags:

malhaar-media jyothi-yaraji 100-metres-hurdles asian-athletics-championships

इस खबर को शेयर करें


Comments