Breaking News

कम सपोर्ट, कम पैसा, कम स्पांसर फिर भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता 7वीं बार एशिया कप

स्पोर्टस            Oct 15, 2022


ओम प्रकाश।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लंबे समय बाद कोई मल्टी नेशनल टूर्नामेंट जीता. हरमनप्रीत कौर की टीम को रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप जीतने की बधाई

इंडियन वुमेन क्रिकेट के लिए बड़े ही गौरवशाली क्षण. टीम इंडिया ने ये करिश्मा ऐसे वक्त किया है जब

1-भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आज भी नियमित मैदानों पर खेलने की इजाजत नहीं.

2- भारतीय पुरुष क्रिकेटरों के मुकाबले बहुत कम पैसा.

3- भारतीय महिला क्रिकेटरों के पास ज्यादा विज्ञापन नहीं.

4- पुरुषों के मुकाबले महिला टीम को सपोर्ट करने वालों की कमी.

5- ज्यादा स्पॉन्सर्स नहीं.

6- मैच के दौरान महिला टीम को बड़े स्टार समेत चीयर करने वालों की भारी कमी.

7- महिला आईपीएल की शुरुआत होना बाकी.

8- भारतीय मीडिया के लिए महिला क्रिकेटर क्राउड मैटेरियल नहीं.

इतने भेदभाव के बावजूद भारतीय महिला टीम 2017 में 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में पहुंची.

टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई. कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में एंट्री की. हमें आप पर नाज है. सैल्यूट! इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments