Breaking News

आईपीएस 2025 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन की रिटेंशन लिस्ट जारी

स्पोर्टस            Oct 31, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी हो चुकी है। गुरुवार को सभी 10 फ्रेंचाइजी ने उन नामों का एलान किया, जिन्हें वह आईपीएल 2025 के लिए बरकरार रखना चाहते हैं। वहीं, कई बड़े खिलाड़ियों का सफर पिछली फ्रेंचाइजी के साथ समाप्त हो गया है और उन्हें अब अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ेगा।

राजस्थान ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, बटलर-अश्विन को किया रिलीज

राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें पांच कैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी हैं। अब इनके पास ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका नहीं होगा। राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। ये सभी कैप्ड हैं। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में राजस्थान ने संदीप शर्मा को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है। राजस्थान का फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपने स्टार परफॉर्मर जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को रिलीज कर दिया है और अब टीम उन्हें खरीदने पर ही शामिल कर पाएगी।

गुजरात ने इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया

गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इनमें से तीन कैप्ड खिलाड़ी हैं। गुजरात ने राशिद को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये और साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। दो अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल तेवतिया और शाहरुख खान हैं। इन दोनों को चार-चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। अब ऑक्शन में गुजरात के पास राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा। वहीं, मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया गया है और अब वह ऑक्शन में दिखेंगे।

  पंजाब ने दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप को किया रिलीज

पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पिछले सीजन टीम के हीरो रहे शशांक सिंह को रिटेन किया गया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह को भी रिटेन किया है। इन दोनों ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था और फिलहाल अनकैप्ड हैं।। वहीं, टीम ने अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो जैसे कुछ बड़े स्टार्स को रिलीज किया है। शशांक वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें पंजाब ने पिछले साल ऑक्शन में गलती से खरीदा था और अब वह इस सीजन सबसे पहले रिटेन हुए हैं। शशांक को पंजाब ने 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। पंजाब के पास ऑक्शन में चार राइट टू मैच कार्ड होंगे।

 

लखनऊ ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, राहुल को किया रिलीज

लखनऊ ने भी पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई शामिल हैं। पूरन, मयंक और बिश्नोई कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मोहसिन और बदोनी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। ऐसे में लखनऊ के पास नीलामी में राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा। वहीं, कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया गया है। टीम उनके कम स्ट्राइक रेट से खुश नहीं थी और पिछले साल टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके बीच बीच मैदान में बहस भी देखी गई थी।

 

05:54 PM, 31-Oct-2024

IPL 2025 Retention Live: दिल्ली ने कप्तान पंत को किया रिलीज, चार खिलाड़ियों को किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने भी कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। दिल्ली ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल शामिल हैं। अक्षर, कुलदीप और स्टब्स कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि पोरेल अनकैप्ड हैं। दिल्ली के पास ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से दो कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा। दिल्ली ने अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने कुलदीप को 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। अभिषेक पोरेल को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।

कोलकाता ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, कप्तान श्रेयस रिलीज

कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया है। केकेआर ने चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार कैप्ड खिलाड़ी और रमनदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं, सुनील नरेन, वरुण और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हर्षित और रमनदीप को फ्रेंचाइजी ने चार-चार करोड़ रुपये में रिटेन किया।

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। रजत और विराट कैप्ड खिलाड़ी और यश अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। आरसीबी ने विराट को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, रजत को 11 करोड़ रुपये और यश को पांच करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। कोहली अगले सीजन कप्तानी कर सकते हैं। वहीं, फ्रेंचाइजी अब ऑक्शन में अच्छे गेंदबाजों को टारगेट करेगी। इनके पास नीलामी में 3 राइट टू मैच कार्ड होंगे।

चेन्नई ने पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल खेलते दिखेंगे। सीएसके ने उन्हें बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है। उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। वहीं, सीएसके ने रवींद्र जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, मथीशा पथिराना को 13 करोड़ और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। चेन्नई ने तीन चार कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया। अब वह ऑक्शन में किसी एक कैप्ड खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड से चुन सकते हैं।

 सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और पांचों कैप्ड खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। मुंबई की तरह ऑक्शन में इनके पास राइट टू मैच कार्ड से एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका मिलेगा। सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जो कि रिकॉर्ड है। रिटेंशन के इतिहास में आज तक किसी को इतनी रकम नहीं मिली थी। वहीं, टीम ने कप्तान कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। कमिंस ने सैलरी कट किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ये दोनों एक बार फिर टीम के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे। ऑलराउंडर नीतीश को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।

 रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, मुंबई ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया

मुंबई ने पांचों कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को 16.35-16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। मुंबई ने रोहित को 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, तिलक वर्मा को फ्रेंचाइजी ने आठ करोड़ रुपये में रिटेन किया है। मुंबई ने घरेलू खिलाड़ियों का अपना कोर बरकरार रखा है। अब मुंबई के पास एक राइट टू मैच कार्ड है और पांचों कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की वजह से ऑक्शन में मुंबई की टीम एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकेगी। मुंबई के लिए ईशान को रिलीज करना बड़ा फैसला है।

 

 


Tags:

ipl-auction

इस खबर को शेयर करें


Comments