Breaking News

भारत पाक के बीच नहीं होगा महिला एशिया कप का दूसरा सेमीफाईनल

स्पोर्टस            Oct 13, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।

महिला एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। भारत ने पहले सेमीफाइनल में थाइलैंड को हराया था।

इस मैच को श्रीलंका ने रोमांचक जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 122 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी गेंद तक मुकाबला किया लेकिन उसे एक रन से हार मिली।

श्रीलंका को उसके सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरीं हर्षिता मदविक ने पारी को संभाला।

उन्होंने 41 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली।

निचले क्रम में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा योगदान नहीं दिया और टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए नश्रा सिंधु ने सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

पाकिस्तान को मुनीबा अली ने तेज शुरुआत दी। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 31 रन था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने वापसी की। कप्तान बिस्माह मरूफ ने 42 रनों की पारी खेली लेकिन उन्होंने इसके लिए 41 गेंदें लीं।

पाकिस्तान को दो ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। इनोका राणावीरा ने 19वें ओवर में 4 रन देकर एक विकेट लिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी।

अचिनी कुलसुरिया ने कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। आखिरी गेंद पर टीम को 3 रन चाहिए थे लेकिन दूसरे रन लेने में निदा डार रन आउट हो गईं।

श्रीलंका ने एक रनों से इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। राणावीरा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिये। अब फाइनल मुकाबले में 15 अक्टूबर को भारत और श्रीलंका का मुकाबला होगा।

श्रीलंका को अभी तक पहली एशिया कप ट्रॉफी का इंतजार है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments