Breaking News

वनडे में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया दोहरा शतक

स्पोर्टस            Jan 18, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका।

गिल ने महज 145 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया। 23 साल के इस खिलाड़ी ने 8 छक्के, 19 चौकों के दम पर इस खास कारनामे को अंजाम दिया।

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक ठोके हैं, सबसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था,  इसके बाद सहवाग और इशान किशन भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं।

शुभमन गिल 208 रन बनाकर आउट हुए और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने 23 साल, 132 दिन की उम्र में इस कारनामे को अंजाम दिया।

ईशान किशन ने पिछवे साल बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था. उस वक्त किशन की उम्र 24 साल, 145 दिन थी।

रोहित शर्मा ने 26 साल, 186 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी।

शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी में गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा। गिल के दोहरे शतक का पैटर्न बड़ा जबर्दस्त रहा।

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में 186 रनों की पारी खेली थी और अब गिल उनसे आगे निकल गए हैं।

शुभमन गिल के दोहरे शतक की सबसे खास बात ये रही कि इस बल्लेबाज ने लोकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गेंदबाज की लगातार तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर दोहरा शतक पूरा किया ।

अकसर गिल को टाइमिंग के इस्तेमाल से रन बनाने वाला बल्लेबाज माना जाता है लेकिन हैदराबाद में गिल ने अपनी पावर भी दिखाई।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments