ओमप्रकाश।
रोजर फेडरर को ज्यादातर वो खेल पसंद था जिसमें गेंद का इस्तेमाल होता था.
फेडरर ने बचपन में स्कीइंग, रेसलिंग, स्विमिंग, स्केटबॉर्डिंग, फ्लोरबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस में हाथ आजमाया.
कभी-कभी वह अपने बगीचे में पड़ोसियों के साथ बैडमिंटन खेला करते थे.
लेकिन टेनिस और फुटबॉल उनके पसंदीदा खेल थे.
फेडरर जब 6 बरस के थे तो उनकी मुलाकात मार्को चिउडिनेली से हुई.
दोनों जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए.
दोनों ही बासेल टेनिस संघ द्वारा आयोजित स्थानीय प्रतिभाओं के अभ्यास में भाग लेते थे.
फेडरर और चिउडिनेली ने वे सभी खेल खेले जिनमें गेंद थी लेकिन दोनों का फोकस टेनिस और फुटबॉल पर था.
चिउडिनेली एफसी बासेल के लिए डिफेंडर के तौर पर खेला करते थे जबकि फेडरर एफसी कॉनकॉर्डिया के सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी थे.
कभी-कभी दोनों दोस्तों की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती थीं.
मार्को चिउडिनेली कहते हैं, "हमें लगता था कि हम बहुत अच्छे खिलाड़ी थे.
लेकिन जब हम एक साल लुगानो के विरुद्ध खेले तो हमने देखा वे हमसे बेहतर थे". चिउडिनेली ने रोजर फेडरर के फुटबॉल कौशल को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया.
वह कहते हैं "फेडरर के शॉट दमदार थे. वह अच्छा मूव करते थे.
लेकिन बाएं पैर से सफल नहीं थे.
फेडरर के बाएं पैर से गेंद पर नियंत्रण बिलकुल नहीं था."
बाद में दोनों दोस्तों ने फुटबॉल छोड़कर टेनिस में करियर बनाना बेहतर समझा.
8 साल की उम्र में रोजर फेडरर टेनिस क्लब सिबा छोड़कर ओल्ड बॉयज चले गए जहां ट्रेनिंग की सुविधाएं बेहतर थीं.
कुछ समय बाद उनके दोस्त चिउडिनेली ने भी ओल्ड बॉयज ज्वाइन किया. यहीं पर दोनों ने टेनिस की ट्रेनिंग की.
Comments