Breaking News

पूर्व एनबीए खिलाड़ी चार्लेस ओक्ली गिरफ्तार

स्पोर्टस            Feb 09, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।

पूर्व एनबीए खिलाड़ी चार्लेस ओक्ली को यहां मैडिनसन स्क्वेयर गार्डन में न्यूयार्क निक्स और लॉस एंजेलिस क्लिपर्स के बीच मैच के दौरान सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। अपने करियर में न्यूयार्क के साथ 19 वर्ष बिताने वाले ओक्ली को इस घटना के बाद कोर्टसाइड से सुरक्षाकर्मियों के दल ने जबरन बाहर कर दिया।

ओक्ली इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और गाली गलौज करते दिखे। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार 53 वर्षीय ओक्ली निक्स के मालिक जेम्स डोलान पर चिल्ला रहे थे। गौरतलब है कि उनका पिछले कुछ समय से निक्स की टीम और उसके मालिक डोलान के साथ विवाद चल रहा है और वह सार्वजनिक तौर पर टीम की आलोचना करते रहते हैं।

इस विवाद के कारण मैच को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ गया। निक्स ने बाद में इस घटना को लेकर ट्विटर पर एक बयान जारी किया। टीम ने कहा चार्लेस ओक्ली रात को मैच देखने पहुंचे और उन्होंने इस दौरान आपत्तिजनक व्यवहार किया। उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया और अब वह न्यूयार्क सिटी पुलिस की हिरासत में है।



इस खबर को शेयर करें


Comments