मल्हार मीडिया ब्यूरो।
रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में गुजरात ने मुंबई को पांच विकट से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। मौजूदा चैंपियन मुंबई को हराकर गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीती है। टॉस जीत कर गुजरात ने पहले फील्डिंग चुना और मुंबई को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया। पहली पारी में मुंबई ने सभी विकेट खोकर कुल 228 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक 71 रन पृथ्वी शॉ ने जोड़े जबकि सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की पारी खेली।
जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 328 रन बनाकर पहली पारी में 100 रन की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरी पारी में मुंबई की टीम 411 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात को जीत के लिए 312 रन की ज़रूरत थी। पार्थिव पटेल की कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम ने ये लक्ष्य पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
गुजरात की तरफ़ से पर्थिव पटेल ने 143 की शानदार पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। गुजरात की टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात क्रिकेट टीम को तहे दिल से मुबारकबाद। पार्थिव पटेल ने दोनों इनिंग्स में बढ़िया खेला।"
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "गुजरात की टीम को बधाई, कप्तान पार्थिव पटेल के लिए तालियां।" वीवीएस लक्ष्मण ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "रणजी ट्रॉफ़ी जीतने के लिए मुबारकबाद।"
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments