टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन

स्पोर्टस            Feb 12, 2017


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।
दृष्टिहीनों के टी20 विश्व कप में अपना खिताब बरकरार रखते हुए भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। दिलचस्प बात है कि पिछले वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को मात मिली थी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने नौ मैचों में 8 में जीत हासिल की थी। एक मैच वह पाकिस्तान से हारा था। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान ने अपने सभी 9 मैच जीते और उन्होंने इंग्लैंड को 147 रनों से मात दी थी।

भारतीय टीम फिर ब्‍लाइंड टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बन गई है। भारतीय टीम ने रविवार को यहां फाइनल मुकाबले में चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 9 विकेट से धो दिया। पाकिस्‍तानी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 198 रन रन लक्ष्‍य दिया, जिसे टीम ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने की थी पहले बल्लेबाजी : फाइनल में पाकिस्तान का सिक्का नहीं चल पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 9 विकेट पर 197 रन बनाए थे। बदर मुनीर ने 37 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें मुहम्मद जमील से बेहतर सपोर्ट मिला। उन्होंने 15 बॉल में 24 रन बनाए। दोनों ने 58 रनों की साझेदारी की। भारत की तरफ से केतन पटेल और जफर इकबाल ने 2-2 विकेट चटकाए। भारत की शुरुआत बेहतर रही। भारत के पांच ओवर के बाद स्कोर 54/0 था जबकि दस ओवर के बाद 109/0 था।



इस खबर को शेयर करें


Comments