हरिभूमि को हराकर राज एक्सप्रेस ने जीता इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट

स्पोर्टस            Jan 28, 2017


मल्हार मीडिया।
शाहिद कामिल की कप्तानी में राज एक्सप्रेस की टीम ने इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मैच जीत लिया। इसी के साथ राज एक्सप्रेस दूसरी बार इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना है। टीम के कप्तान शाहिद कामिल की रणनीति के चलते टीम लगातार एक के बाद एक मैच जीतती रही और फाइनल में अपनी प्रतिद्वंदी टीम हरिभूमि को पराजित कर टूर्नामेंट अपने नाम किया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अंकुर खेल मैदान पर आयोजित इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को राज एक्सप्रेस की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजीकरने का मौका अपनी प्रतिद्वंदी हरिभूमि को दिया। हरिभूमि की टीम ने

अपने बल्लेबाजों की मदद से राज एक्सप्रेस के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को राज एक्सप्रेस की टीम ने एक विकेट खोकर निर्धारित ओवरों से चार गेंद पहले ही हासिल कर लिया। राज एक्सप्रेस के बल्लेबाज, जलील खान और आशीष नामदेव सबसे पहले मैदान में उतरे। वहीं मैच के
अंतिम ओवर में दीपक ने विनर शॉट लगाकर राज एक्सप्रेस को विजयी दिलाई। दीपक ने उस समय मैच को दिशा बदल दी जब मैच कशमकश में फंस> गया था। टीम को जीत के लिए 6 गेदों में 9 रनों की जरूरत थी। दीपक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर राज एक्सप्रेस को जीत दिलाई।

टीम को मिली इस सफलता में जलील खान ने 43 रन और आशीष नामदेव ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। धर्मेन्द्र नाहर ने 11 रन, सनी ने पांच रन और दीपक ने 31 रन बनाए। वहीं मनोरंजन ने हरिभूमि से दो विकेट झटके। धर्मेन्द्र नाहर ने दो विकेट, आशीष नामदेव ने एक विकेट और फिरदौस ने एक विकेट लिया। यह दूसरी बार है जब राज एक्सप्रेस इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट कीविजेता बनी है। इसके पहले वर्ष 2012 में राज एक्सप्रेस की टीम ने फाइनल जीता था। वहीं दो बार वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में टीम उपविजेता भी रह चुकी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments