ISSF विश्व कप के लिए भारतीय टीमों की हुई घोषणा,20 साल में पहली बार नहीं खेलेंगे बिंद्रा

स्पोर्टस            Jan 30, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

विश्व कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई है। जीतू राय, गगन नारंग और हीना सिद्धू के अलावा कई नये चेहरे 24 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू हो रहे साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में भारत टीम का हिस्सा होंगे। रियो ओलंपिक खेल चुके 12 में से नौ निशानेबाज भारतीय टीम में होंगे लेकिन दो दशक में पहली बार ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा टीम में नहीं है।

ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल-2014 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले जीतू 10 मीटर और 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे जबकि नारंग 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में उतरेंगे।

वरिष्ठ खिलाड़ी चैन सिंह 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन के साथ-साथ 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

50 मीटर राइफल 3पोजीशन वर्ग में चैन सिंह के अलावा संजीव राउत और सतेंद्र सिंह को भी टीम में चुना गया है जबकि सुशील घाले 50 मीटर राइफल प्रोन में चैन सिंह और नारंग के बाद तीसरे निशानेबाज होंगे।

10 मीटर राइफल स्पर्धा में रवि कुमार, दीपक कुमार और सतेंद्र सिंह को टीम में चुना गया है। 10 मीटर पिस्टल में जीतू के साथ ओमकार सिंह और अमनप्रीत सिंह को चुना गया है।

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और नीरज कुमार को टीम में जगह मिली है।

50 मीटर पिस्टल में अमनप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह, जीतू का साथ देंगे।

10 मीटर पिस्टल में महिला टीम की कमान हिना को सौंपी गई है। उनकी टीम में प्रियंका गजेन्द्र सुसरिविकार और हरवीन साराओ।

महिलाओं की 10 मीटर राइफल स्पर्धा के लिए वीनीता भारद्वाज के साथ मेघना साज्जानार और पूजा पंधारिनाथ घाटकर को टीम में जगह मिली है। वहीं 50 मीटर राइफल तीन पोजिशन में अंजुम मुदगिल तेजस्वनी आर.सावंत और एलिजाबेथ सुसान कोशी की टीम को चुना गया है।

राही सर्णोबाट को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा की टीम की कमान सौंपी गई है। उनकी टीम में सुरभी पाठक और मुस्कान को चुना गया है।

पुरुषों की ट्रेप स्पर्धा में टीम की कमान ओलम्पिक खिलाड़ी कायनन चेनाई संभालेंगे। इसमें उनका साथ जोरावर संधु और बिरेन सोढ़ी देंगे। पुरुषों की डबल ट्रेप टीम में अंकुर मित्तल, शापथ भारद्वाज, संग्राम दहिया को जगह मिली है।

पुरुषों की स्कीट टीम में मेराज खान, शीराज खान, अंगदवीर एस.बाजवा और ए.एस. चीम भारतीय झंडा बुलंद करेंगे। वहीं ट्रैप स्पर्धा में महिलाओं की टीम में मनीषा कीर, सीमा तोमर, राजेश्वरी कुमारी को चुना गया है।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में सानया शेख, रश्मी राठौर और आरती एस. राओ को चुना गया है।

टीम इस प्रकार हैं-
पुरुष:-
एयर राइफल:- रवि कुमार, सत्येंद्र सिंह
राइफल थ्री पोजिशन:- संजीव राजपूत, चैन सिंह, सत्येंद्र सिंह
राइफल प्रोन:- सुशील घाले, गगन नारंग, चैन सिंह
एयर पिस्टल:- जीतू राय, अमनप्रीत सिंह, ओंकार सिंह
रैपिड फायर पिस्टल:- नीरज कुमार, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह
फ्री पिस्टल:- जीतू राय, अमनप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह
ट्रैप:- कीनान चेनाइ, जोरावर सिंह संधू और बिरेनदीप सोढी
डबल ट्रैप:- शपथ भारद्वाज, संग्राम दहिया, अंकुर मित्तल
स्कीट:- अंगर वीर सिंह बाजवा, अमरिंदर चीमा, मैराज अहमद खान

महिला:-
एयर राइफल:- विनिता भारद्वाज, पूजा घाटकर , मेघना सज्जवर
राइफल थ्री पोजिशन:- एलिजाबेथ सुसान कोशि, अंजुम मुद्गल, तेजस्विनी सावंत
एयर पिस्टल:- हीना सिद्धू, हरवीन सराओ, प्रियंका सुस्विरकर
पिस्टल:- श्रेया गवांडे, मुस्कान, सुरभि पाठक
ट्रैप:- मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी, सीमा तोमर
स्कीट : आरती सिंह, रश्मि राठौड़, सानिया शेख



इस खबर को शेयर करें


Comments