सानिया-बारबरा की जोड़ी पहुंची अपिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फायनल में

स्पोर्टस            Jan 12, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अपनी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर सानिया ने डब्ल्यूटीए अपिया इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स फाइनल में जगह बनाई। सिडनी, प्रेट्र। सानिया मिर्जा ने सत्र में अपने दूसरे टूर्नामेंट में दूसरे खिताब की ओर कदम बढ़ाए जब उन्होंने चेक गणराज्य की अपनी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए अपिया इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स फाइनल में जगह बनाई। सानिया और बारबरा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा की जोड़ी को सिर्फ 51 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।

सानिया और बारबरा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और कजाकिस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा की जोड़ी को 51 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।

सानिया और बारबरा का फाइनल में सामना टीमिया बाबोस और अनास्तासिया पावलिचेनकोवा की जोड़ी से होगा, जिन्होंने आंद्रिया क्लेपाक और मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी को 6-3 6-4 से हराया।

सानिया ने पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर सत्र का शुरुआती टूर्नामेंट जीता था, लेकिन अमेरिका की अपनी इस साथ खिलाड़ी के हाथों दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग गंवा दी थी।

पिछले साल अगस्त में अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस से अलग होने के बाद सानिया का आठ टूर्नामेंटों में यह छठा फाइनल होगा।

उन्होंने स्ट्राईकोवा के साथ सिनसिनाटी और टोक्यो में जबकि मोनिका निकोलेस्क्यू के साथ न्यू हेवन टूर्नामेंट जीता था। हालांकि यूएस ओपन में उन्हें क्वार्टर फाइनल में और बीजिंग में दूसरे दौर से बाहर होना पड़ा था।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments