मल्हार मीडिया ब्यूरो।
रविवार को देशभर में हुई मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-नीट) में कन्नूर, केरल से कुछ परेशान करने वाली खबरें आईं। एक लड़की ने आरोप लगाया कि परीक्षा में बैठने से पहले उससे उसके अंतर्वस्त्र उतरवाए गए। परीक्षा के बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई। लड़की की मां ने यह दास्तां मीडिया को बड़े दुखी मन से भी कहा, 'मेरी बेटी परीक्षा केंद्र के अंदर गई और फिर लौट कर उसने अपने ऊपरी अंतर्वस्त्र मुझे दिए।' ऐसी फजीहत के बाद लड़कियों के सही तरीके से परीक्षा दे पाने पर सवाल उठे।
इसी तरह एक अन्य महिला परीक्षार्थी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जीन्स पहन रखी थी, जिसमें पॉकेट और मेटल के बटन थे, जिसे हटाने को कहा गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र से तीन किमी दूर जाकर उसके लिए नई ड्रेस लेकर आना पड़ा।
सूरत, गुजरात में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शीतल जैन ने बताया कि उसकी टीशर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया। स्लीवलेस में परीक्षा देनी पड़ी। नथनी, ईयरिंग, माला और साइड के बटन तक निकलवा लिए गए।
उज्जैन, मध्य प्रदेश में परीक्षा में चेकिंग के दौरान विद्यार्थियों की जींस के बटन और जिप तो़ड़ दी। छात्राओं के लंबी स्लीव की कुर्तियों की बांहें भी काटी और उनके रबर बैंड भी निकलवा दिए। इस पर विद्यार्थियों संग आए पालकों ने आपत्ति ली और हंगामा भी किया।
ज्ञात हो कि नीट देशभर के 1,900 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई। इसमें 11 लाख से अधिक एमबीबीएस व बीडीएस उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।
Comments