इछावर से राजेश शर्मा।
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की इछावर तहसील का गांव है लसूड़ियाराम, जो ग्राम पंचायत जमोनियाहटेसिंह के अंतर्गत आता है और हम बतादें कि जमोनियाहटेसिंह भाजपा के कद्दावर प्रादेशिक नेता,पूर्व राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा का गृहग्राम है जहां तीन दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक निजि कार्यक्रम मे शिरकत की थी लेकिन वे भी बेखबर रहे कि इस ग्राम पंचायत की सात वर्षीय बालिका मौत से मुकाबला कर रही है उसे ब्लड कैंसर है उसके साथ अनगिनत लोगों की दुआएं तो हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण दवाएं और माकूल इलाज काफूर है। उसे सरकारी इलाज की मदद इसीलिए नहीं मिल पा रहीं कि स्वास्थ्य विभाग मे रखी उसके इलाज की फाइल आगे सरक नहीं पा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग से त्वरित सपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण सलोनी का जीवन संकट मे पड़ता जा रहा है। तथाकथित नियमों के आगे मानवीय दृष्टिकोण घायल नज़र आ रहा है। आँखे नम तो तब हो जाती हैं जब सलोनी पुत्री राकेश प्रजापति को यह तो मालूम है कि उसे बिमारी है लेकिन उसे यह नहीं मालूम कि वो प्राणघातक है और उसकी जंग सीधे-सीधे मौत से चल रही है।
करीब देड़ साल पहले इछावर अस्पताल मे बच्ची को इलाज के लिए लाया गया था तब उसे सीहोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था परिजनों ने भोपाल के शासकीय कमला नेहरु एंव जवाहरलाल नेहरु कैंसर अस्पताल मे इलाज कराया तब डाक्टरों ने जाचं के बाद साबित कर दिया कि सलोनी को ब्लड कैंसर है। उसका छुटपुट इलाज चलता रहा लेकिन माकूल इलाज के लिए दो लाख रुपये लगने की बात परिजनों से कह दी गई लेकिन पैसों के अभाव मे इलाज शुरु नहीं हो सका। सलोनी के गरीब माता-पिता ने शासन के नियमानुसार चलते हुए दर्खास्त भी लगाई लेकिन वो आवाज भी अब तक नक्कारखाने मे तूती की आवाज़ ही साबित हुई है। फाइल सीहोर अस्पताल मे रुकी पड़ी है परिणामस्वरूप सलोनी का सलोना बचपन शनै-शनै पूरी जिंदगी के समापन की तरफ बड़ रहा है . . ..पूरा मन्जर मानवता पर . . . .प्रश्नवाचक चिन्ह है . . .
डेढ़ माह से धूल चाट रही फाइल के बारे मे ये कहते हैं जिम्मेदार
राज्य बिमारी सहायता निधि से दो लाख रुपये सहायता राशि मोहैया कराने का प्रावधान है लेकिन इस प्रकार की कोई फाईल इछावर अस्पताल मे लंबित नहीं है।
डा बीबी शर्मा
बीएमओ इछावर
फाइल कम्पलीट है रखी है अभी स्वीकृत की गई है। चाहें तो परिजन आकर ले जाएं
डा अार के गुप्ता
चीफ मेडिकल आफिसर
सीहोर
Comments