पंजाब में 9 महिलाओं पर तेजाबी हमला

वामा            Dec 27, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पंजाब के कपूरथला के बूई गांव में सोमवार को दो पक्षों की बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें दोनों पक्षों की 9 महिलाएं एसिड से झुलस गईं। इनमें सरपंच की पत्नी और एक बच्ची भी शामिल है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर एसिड अटैक का आरोप लगा रहे हैं।

मामला गांव में जमीन के एक हिस्से का है, जिस पर दोनों पक्ष हक जता रहे हैं। दोनों ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन, पुलिस ने मौके पर जाना जरूरी नहीं समझा। सरपंच ने एक महिला द्वारा सरकारी काम में दखल की शिकायत सीएम प्रकाश सिंह बादल से भी की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

तेजाब से झुलसी सभी महिलाओं और एक बच्ची को कपूरथला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। सरपंच की पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसे जालंधर रेफर किया गया।

पुलिस ने एक पक्ष की महिला, उसके पति और 12 साल की बेटी के खिलाफ धारा 307, 326 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सरपंच विनोद सहगल ने बताया- गांव में एक एकड़ पंचायत की जमीन है। उसमें हम कम्यूनिटी हॉल बनाना चाहते है। इस जमीन पर पहले बलवंत सिंह नाम के विदेश में रहने वाले शख्स का कब्जा था। इसका केस हम हाईकोर्ट से जीत चुके हैं।

गांव की एक महिला राजविंदर कौर और उसका पति इसे अपनी जमीन बता कर कम्युनिटी हाल बनाने का विरोध करते है। कम्यूनिटी हाल पर 15 लाख रुपए खर्च होने हैं। 6 लाख रुपए सीएम ने 21 दिसंबर को संगत दर्शन में दिए थे। 10 दिन से फाउंडेशन का काम चल रहा है। 15-16 महिलाएं मनरेगा के तहत यहां काम कर रही हैं।

सोमवार सुबह जब ये काम करने लगीं राजाविंदर कौर, पति निर्मल सिंह और बेटी लवप्रीत ने उन्हें रोक दिया। तीनों के हाथ में बोतलें थीं। विनोद के अनुसर, राजविंदर ने मेरी पत्नी रीना पर एसिड डाल दिया। निर्मल और लवप्रीत ने काम कर रही महिलाओं पर एसिड अटैक किया।

सरपंच का आरोप है कि सीएम ने एसएसपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। सोमवार को भी हादसे के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची।

दूसरी ओर घटना की आरोपी बताई जा रही राजविंदर ने कहा कि उस पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है। महिलाओं ने खुद अपने हाथ से एसिड के छींटे मारे हैं। राजविंदर का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है वो उसके ससुर को पंजाब सरकार ने अलॉट की थी। सरपंच इस पर कब्जा करना चाहता है।



इस खबर को शेयर करें


Comments