डिंडौरी की महिला आईपीएस के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

वामा            Feb 21, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो डिंडौरी।
पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'अलिफ' के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले की दबंग महिला आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद के खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वह एक विचाराधान प्रकरण में बयान देने नहीं आ रहीं। कोर्ट ने अजाक थाने को निर्देश दिए हैं कि वह वारंट की तामील करवाकर 16 मार्च को पेश करवाएं। सिमाला फिलहाल डिंडोरी जिले की एसपी हैं।

सिमाला जब इंदौर में सीएसपी थीं, तब उन्होंने एक महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर रेडियो पुलिस के निरीक्षक शिवकुमार गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच की थी। शिकायत में गुप्ता पर अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़ आदि आरोप लगाए थे। उल्लेखनीय है कि सिमाला प्रसाद ख्यात साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज और सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं।

तेज-तर्रार और दबंग अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाली आईपीएस सिमाला प्रसाद ने निर्देशक एवं राइटर जैगम इमाम की फिल्म अलिफ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म पिछले दिनों रिलीज हुई। इस फिल्म को आॅस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आॅफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित किया गया था।

इसके साथ ही फिल्म बाइस्कोप ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीन प्ले और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के अवॉर्ड भी जीत चुकी है। इसे चंडीगढ़ फिल्म फेस्टिवल में भी अवार्ड दिया गया है। डायरेक्टर जैगम इमाम अपनी फिल्म अलिफ की कास्टिंग कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली में एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात सिमाला से हुई। सिमाला की सादगी और खूबसूरती देखकर जैगाम ने उनसे मिलने का समय मांगा। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के बाद उन्होंने तत्काल सिमाला को रोल के लिए ऑफर किया।



इस खबर को शेयर करें


Comments