Breaking News

ससुर की मौत के सदमे में बहू ने किया आत्मदाह,एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां

वामा            Apr 19, 2017


इछावर से राजेश शर्मा।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ससुर की मौत की खबर सुनकर आत्मदाह कर लिया और फिर दोनों की साथ में अर्थियां उठीं। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है।

बुधवार को सुबह करीब 11 बजे मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर के चेनपुरा गांव मे वो घटित हो गया जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। एक फोन आता है आष्टा से पड़ोसी के घर मे कि बाबुलाल परमार का निधन हो गया है जिसे सुनकर मातम और रोना-धोना मच जाता है इस अशुभ समाचार का पता बाबूलाल की बहु ममता परमार को लगता है और वो चंद सेकंड मे ही शरीर पर घांसलेट झारकर आग लगा लेती है घर से धुआँ उठता देख पड़ोसी भागकर पहुंचते हैं लेकिन तब तक ममता जिंदा जल चुकी होती है।

ससुर की मौत का समाचार सुन बहु ने किया आत्मदाह की खबर . . . जंगल मे आग की तरह फैल जाती है . . .और पलक झपकते ही पूरे गांव मे मातम छा जाता है। मामला इछावर के गांव चेनपुरा का है घटना के समय घर मे महिला अकेली थी  . .विधवा ममता परमार अपने ससुर की मौत को सहन नहीं कर पाई। ससुर बाबूलाल परमार आष्टा मे था उसकी किडनी खराब थी और वहीं उसका इलाज चल रहा था।

गौरतलब है कि मृतका ममता बाई के पति हरिओम परमार ने भी तीन साल पहले जहर खाकर आत्महत्या की थी ममता परमार का शव पीएम के बाद इछावर से चेनपुरा लाया गया वही ससुर बाबूलाल का शव आष्टा से चेनपुरा पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है लेकिन इस घटित मामले ने जनमानस को झकझोर दिया है।

जब एक साथ दो अर्थी ससुर-बहु की घर से उठी,तब लोगों की आँखें नम थी अंतिम यात्रा मे ससुर की आगे तो बहु की अर्थी पीछे थी दोनो को बदल-बदल कर लोग कंधा दे रहे थे। इस अप्रत्याशित घटना से हतप्रद रह गए थे चेनपुरा के ग्रामीण।ममता परमार के दो बच्चे हैं। जेठ रेहटी मे निवास करता है । भोपाल से पुलिस विभाग की एफएसएल टीम भी दोपहर मे चेनपुरा पहुंच गई थी लेकिन अब तहकीकात का कोई मतलब निकलता दिखाई नहीं देता क्योंकि जो सवाल ममता अपनी मृत्यु से खड़ी कर गई है उसका कानून के पास भी कोई जवाब दिखाई नहीं देता। आज के इस झकझोर देने वाले इस घटनाक्रम को "सतीप्रथा" से भी तो जौड़कर देखा नहीं जा सकता। आखिर म मता की ससुर के मौत को लेकर आखिरी सोच क्या थी? जाँच और बहस का सबसे बड़ा विषय यही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments