नूतन कॉलेज में 1 जनवरी से लागू होगा ड्रेस कोड,छात्राओं ने किया हंगामा

वामा            Dec 26, 2016


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार नूतन कॉलेज में एक बार फिर ड्रेस कोड लागू करने का विरोध शुरू हो गया है। सरोजनी नायडू कॉलेज (नूतन कॉलेज) ने स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले भी इस कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर हंगामा होता रहा है।

सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि 3 महीने बाद उनका कोर्स पूरा हो जाएगा, इसलिए कम समय के लिए वे ड्रेस कोड फॉलो नहीं करेंगी। उधर, कॉलेज प्रबंधन ने 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू करने का आदेश जारी किया है।

इससे पहले साल 2010 में नूतन कॉलेज में शिक्षकों के जींस पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसके पीछे प्रबंधन का मानना था कि महिला शिक्षकों के जींस-टीशर्ट व जींस-कुर्ता पहनकर आने पर शिक्षक व छात्राओं में कोई फर्क नहीं रह जाता इसलिए शिक्षिकाओं के जींस पहनने पर पाबंदी लगाने के साथ उन्हें साड़ी पहनने के निर्देश दिए गए थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments