Breaking News
Thu, 3 July 2025

नाबालिग लड़कियों का आरोप, महिलाओं ने अपने दोस्तों से करवाया रेप

वामा            Mar 17, 2017


उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।
मध्यप्रदेश के उमरिया में डराने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन महिलाओं पर ही दो नाबालिग लड़कियों को फुसला कर अपने मित्रों रेप कराने का आरोप लगा है। वे लड़कियों को कार में जबलपुर घुमाने ले गईं और उनका वीडियो बनाकर वापस लौटकर उनके साथ मारपीट भी की। हालांकि दोनों लड़कियों के बयानों में काफी अंतर है।

उमरिया कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरूवार रात में दो नाबालिग लड़कियों ने थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हमारी सहेली यास्मीन बानो ने फोन कर हमको सागरा मंदिर बुलाया और हम दोनों को कार से जबलपुर घुमाने अपने 3 दोस्तों अमित बर्मन, अनुज बारी और अभय बारी के साथ ले गई। लड़कियों के अनुसार जबलपुर से वापसी के दौरान हमारे साथ लड़कों ने गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि हम लोगों को काल करके सगरा ने मंदिर बुलाया और उनके साथ अमित बर्मन, अनुज बारी, अभय बारी थे उन लोगों ने हमारे साथ जबर्दस्ती की। उसने बताया कि कल जब पेपर देकर वापस आ रही थी तो संध्या राय और सुमन विश्वकर्मा उसे डरा धमकाकर यास्मीन के घर ले गई, मार– पीट की और वीडियो बनाई, संध्या राय और सुमन से दोस्ती यास्मीन के कारण हुई थी |

इस मामले में जब एस डी ओ पी उमरिया दीपक मिश्रा ने बताया कि एक नाबालिग बच्ची और उसकी सहेली है दोनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ बहला–फुसला कर ले जाने और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 152/17 धारा 363,366ए,342,376,323,506,34, लैंगिक अपराधों से बालकों का हित संरक्षण अधिनियम, एससी एसटी एक्ट 3(2)5 के तहत कार्यवाही की गई।

वहीं एस डीओपी ने कि बताया कि उन बच्चियों ने दो महिलाओं के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है और उनका कहना है कि वो उनकी मित्र थीं उसके आधार पर उन दोनों महिलाओं संध्या राय, सुमन विश्वकर्मा के खिलाफ जो कि दोनों लड़कियों के साथ मार पीट कर स्कूटी पर बिठा कर करबला ले गईं और वीडियो बनाया इस पर अपराध क्रमांक 153/17 धारा 294,323,354, 354बीसी, एससी एक्ट 3(1)11 और आई टी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों महिलाओं को तो गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन तीनों आरोपी अभी फरार हैं उनकी तलाश जारी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments