मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केरल पुलिस ने एक किशोरी को गर्भवती करने के जुर्म में आज एक पादरी को गिरफ्तार किया। पेरवूर के सर्किल इंस्पेक्टर एन सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी को गर्भवती करने के जुर्म में सैंट सेबस्टियन चर्च के रोमन कैथोलिक पादरी विकार रोबिन वडक्कनचेरिल (48) को गिरफ्तार किया। पादरी को त्रिसूर जिले के चलाकुडी में हिरासत में लिया गया। यह मामला तब सामने आया जब नाबालिग ने सात फरवरी कुथुपरम्बा के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे को वायनाड जिले के एक निजी अनाथालय को दे दिया गया।
केरल के कन्नूर में नाबालिग रेप पीड़िता के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। रेप के आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक निजी संस्था ने सोमवार को मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
आरोपी पादरी का नाम रॉबिन वडकुमचेरी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल मई में आरोपी पादरी ने 17 साल की पीड़िता के साथ रेप किया था। आरोपी पादरी उसी स्कूल में बतौर मैनेजर तैनात था, जहां पीड़िता पढ़ती थी।
पीड़िता की मानें तो आरोपी पादरी ने एक दिन उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया था। बदनामी के डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई। जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई और पिछले हफ्ते ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पादरी रॉबिन के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रॉबिन ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Comments