उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां 5 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जिला अस्पताल की अमानवीयता भी सामने आई। 5 घंटे तक पीड़ित पिता गोद में बच्ची को लिए भटकता रहा मेडिकल परीक्षण कराने के लिए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद में फिर 5 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने ही दुष्कर्म किया है। बच्ची के पिता ने बताया कि हम कल घर में नहीं थे काम से बाहर गए थे आज सुबह जब आये तो घटना का पता चला कि पडोसी लहारी बैगा ने दुष्कर्म किया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और 3 बजे से जिला अस्पताल मेडिकल करने आये हैं सब जगह घूम डाले लेकिन अभी तक मेडिकल नहीं हुआ है।
इस मामले में जिले के एस पी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना के बाद लगभग 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने तो अपना काम मुस्तैदी के साथ कर दिया लेकिन जिला अस्पताल का रवैया बहुत ही निराशाजनक रहा। 5 साल की मासूम को पिता किसी तरह बिस्कुट वगैरह देकर बहलाता रहा और अपनी गोद में लिए बैठा रहा। मगर जिला अस्पताल के डाक्टरों का दिल नहीं पसीजा। अपनी डियूटी करना तो दूर मानवता को भी भूल गए। दोपहर 3 बजे से बेचारा पिता 8 बजे रात तक अस्पताल में बैठा रहा और साथ में आया आरक्षक डाक्टरों के पास भटकता रहा लेकिन किसी के पास इतना समय नहीं था कि पीढ़िता को देख ले।
इस मामले में जब सी एम एच ओ डाक्टर आर के सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी जब पुलिस वाला मेरे पास आया तो मैंने सिविल सर्जन को बुलाने को कहा था। यहां लापरवाहियां हो रही हैं इसमें सुधार किया जायेगा। फिर डाक्टर दीपाक्षी सिंह को फोन किया सिविल सर्जन ने तो मैंने कहा कि जो डियूटी डाक्टर होगा काल लिख कर भेजेगा आना पडेगा, मैंने कहा कि आप आइये एम्बुलेस में जायेंगे शासन सभी जिला अस्पताल में आने–जाने की व्यवस्था करती है।
जब इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाक्टर एस आर कानस्कर से बात की गई उनका कहना था कि 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक व्यस्त था करीब पौने 6 बजे मुझे पता चला कि एक एमएलसी होना है। मैंने तत्काल उसको महिला चिकित्सक के पास भेजा जो पुलिस वाले आये थे उनको बताया कि यहाँ पर 3 लेडी डाक्टर हैं और वो रोटेशन में एमएलसी करते हैं और आज डाक्टर दीपाक्षी सिंह की ड्यूटी है।
Comments