यह तेज तर्रार पुलिस आफिसर अब दिखेंगी फिल्म में, 3 फरवरी को है अलिफ की रिलीज

वामा            Feb 02, 2017


डिंडौरी से दीपक ताम्रकार।
अब तक तेजतर्रार मिजाज वाली आदिवासी जिले डिंडौरी की पहली महिला पुलिस कप्तान सिमाला प्रसाद जिसने शराब माफियाओ की कमर तोड़ कर रख दी है। जिसकी बनाई ब्लू गैंग ने अब तक हजारो लीटर कच्ची शराब नष्ट कर सैकड़ों कार्यवाहियां की है। अब एक नए किरदार में रूपहले परदे पर आपको नजर आएँगी। जी हा 3 फरवरी को उनकी फ़िल्म ALIF रिलीज़ होने जा रही है जिसके निर्देशक Zaighaam Imam है। अपनी फ़िल्म के बारे में कुछ खास बातें सिमाला प्रसाद ने मल्हार मीडिया से साझा की:

 

सिमाला ने बताया कि ये फ़िल्म मदरसे एजुकेशन वर्सेज मोडल एजुकेशन थीम को लेकर बनाई गई है की कितना जरुरी है किसी तपके के इंसान को एक मोर्डन एजुकेशन को हाशिल करना। अगर ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है कुछ बनना है कुछ चाहते है या समाज को देना चाहते है तो उसके लिए एक सामान्य इस्तर पर जो एजुकेशन उपलब्ध है उसको हासिल करना बहुत जरुरी है उसी कॉन्सेप्ट को लेकर फ़िल्म बनाई गई है।

 

कप्तान सिमाला ने बताया कि जैगम इमाम एक राईटर हैं और मेरी माँ भी राईटर हैं उसी के चलते मुलाकात हुई। फिर जैगम इमाम जी ने कहा की इसी तरह का कॉन्सेप्ट मेने बनाया है और ऐसी फ़िल्म बनाने जा रहा हु अगर आप काम करेंगी तो अच्छा रहेगा। मुझे भी स्क्रिप्ट अच्छी लगी और पॉवर फूल कॉन्सेप्ट है मुझे लगा की में ये फ़िल्म में काम करुँगी तो अच्छा रहेगा और लोगो तक अच्छा सन्देश जायेगा।

अपने रोल के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा जो रोल है इस फ़िल्म में वो एक बहुत ही लो मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार की कहानी है। किस प्रकार से कई चीजो से जूझ रही है वो फॅमिली गरीब है ,ज्यादा लोगो से इंट्रेक्सन नहीं है ।दुनिया से कटी हुई है ,मदरसे के आगे की दुनिया देखी नहीं है ,जो मॉडल स्कूल होता है वहा तक उनके परिवार गया नहीं है और परिवार में लोग चाहते है की उनका बेटा डॉकटर बने।

 

उन्होंने बताया इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग बनारस में हुई है मेरे रोल के लिए 5 दिन की रिक्वायर मेंट रही ,पुरे 5 दिन के लिए में बनारस में रही। लोगों से अपेक्षा यही है की जो संदेश फ़िल्म देना चाहती है वो लोगो तक पहुँचे ,जितना प्रचार प्रसार उस मेसिज का हो पाय लोगो की ज़िन्दगी बदले यही चाहेंगे।
सिमाला कहती हैं ज्यादा से ज्यादा लोग फ़िल्म को देखे सबक ले और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।  आगे की फिल्मो के लिए सिमाला कहती है की फ़िलहाल अपनी नोकरी पर ही कॉन्सनट्रेशन है अभी कुछ ऐसा कहना मुश्किल है।



इस खबर को शेयर करें


Comments