मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी गई हैं । सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं एक अप्रैल को समाप्त होगी।
परीक्षा का समय दोनों कक्षाओं के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजकर 30 मिनट निर्धारित किया गया है। इस संबंध में बुधवार को राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश जारी कर दिए है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के लिए 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट तथा टाइम टेबल जारी किया है।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के मुताबिक इस बार 60 अंक का प्रश्नपत्र होगा। इसमें 10 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंक के लघुउत्तरीय और 20 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
साथ ही प्रोजेक्ट के आधार पर 40 अंक मिलेंगे। इस बार निजी स्कूलों में भी एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षा ली जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने पिछले साल से ही पांचवीं-आठवीं की परीक्षा को बोर्ड परीक्षा कर दिया है। पिछले साल सिर्फ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी।
इस बार पांचवीं-आठवीं में एमपी बोर्ड से संबंधित सभी निजी स्कूलों को भी शामिल किया है।
इस बार सरकारी व प्रायवेट स्कूलों के पांचवीं-आठवीं के करीब 16 लाख विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देना होगी। इसमें सीबीएसई के विद्यार्थी शामिल नहीं रहेंगे।
इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने समय-सारिणी, प्रश्नपत्रों का स्वरूप और ब्लू प्रिंट जारी कर दिया गया है।
Comments