Breaking News

ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में 7 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 283 को मिली उपाधियाँ

यंग इंडिया            Jul 13, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

युवा समाज के उन लोगों के बारे में भी सोचें जो विकास की यात्रा में थोड़े पीछे रह गए हैं। समाज के प्रति उत्तरदायित्व की धारणा आपकी प्रगति के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी। दूसरों की सहायता करने से स्वयं की क्षमताओं का भी विकास होता है, यह मेरा भी निजी अनुभव है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को यह अपील विद्यार्थियों से की। वे अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर (ट्रिपल आइटीएम) के चौथे दीक्षा समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं।

समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्रिपल आइटीएम संचालक मंडल के अध्यक्ष दीपक घैसास और निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व चेयरमैन पद्मविभूषण डा. अनिल काकोडकर को डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि से भी विभूषित किया। सात विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 283 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि कल्याणकारी राज्य में वही प्रौद्योगिकी सफल है, जिसका उपयोग सामाजिक न्याय के एक साधन के रूप में हो सके। समग्र विकास के लिए आज की जरूरत है कि स्मार्ट उपकरण और प्रणालियां सामान्य लोगों की पहुंच में हों। विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि नवाचारों के माध्यमों से नागरिकों के कल्याण और विकास के नए समाधान प्रस्तुत करने के लिए तत्परता से कार्य करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भारत के पास टेलेंट, टेक्नालाजी, प्रबंधन और नेतृत्व का संगम है, जो भारत को आने वाले समय में विश्व गुरू बनाएगा। जिस प्रकार 18वीं सदी में औद्योगिक क्रांति के दौरान वैश्विक अर्थ-व्यवस्था को गतिमान रखने के लिए डीजल और पेट्रोल की आवश्यकता थी, उसी प्रकार 21वीं सदी में गति के लिए डाटा ईंधन का काम कर रहा है।

नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि अपने मन में सदैव यह भाव रखें कि हम केवल एक लक्ष्य की पूर्ति से संतुष्ट न होकर सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करते रहेंगे, साथ ही जिस संस्थान से आप सबने शिक्षा ग्रहण की है उस संस्थान का मान-सम्मान रखकर देश का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान देते रहें।

पोखरण परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले देश के सुविख्यात परमाणु विज्ञानी एवं परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पद्मविभूषण डा. अनिल काकोडकर ने कहा कि भारत अच्छी प्रगति कर रहा है। हम सबको साझा प्रयास कर वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा में देश को आगे रखकर, देश के भीतर विषमता मिटाने के प्रयास जारी रखने होंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments