मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन को मिली मंजूरी

यंग इंडिया            Sep 19, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में मेधावी विद्यार्थी योजना, नए पदों पर भर्ती समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत अब 6 लाख से अधिक आय होने पर भी इस योजना का लाभ डिग्री खत्म होने तक मिलेगा।

वहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के आगामी माह के दौरे के सम्बंध में जानकारी दी गई और साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की चर्चा के साथ 31.12 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

इस नए प्रावधान के अनुसार, एक बार योजना में शामिल होने पर यदि अभिभावकों या पालक की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक हो जाती है तो भी विद्यार्थी योजना के दायरे से बाहर नहीं होगा।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि डिप्लोमा करने के बाद इंजीनियरिंग या फार्मेसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रदेश की संयुक्त केंद्रीयकृत प्रावीण्य सूची में प्रथम 15 प्रतिशत में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को भी योजना का लाभ मिलेगा।

इसके तहत राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी लेटरल एंट्री के माध्यम से इंजीनियरिंग या फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं तो वे योजना के पात्र होंगे।

बताया जा रहा है कि ऐसे विद्यार्थियों के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जेईई मेंस रैंक की बाध्यता नहीं होगी।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments