एमपी ऑनलाईन की गलती से अब दोबारा जारी होगा कृषि अधिकारी परीक्षा परिणाम

यंग इंडिया            Feb 01, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

दिनांक 21 एवं 22 जुलाई 2023 को आयोजित "समूह-1 उपसमूह-1 के अंतर्गत वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (कार्यपालिका) पदों एवं समूह-2  उपसमूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारी (कार्यपालिका) एवं अन्य समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 का परिणाम दिनांक 30.1.2024 को जारी किया था।

 कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा मंडल के संज्ञान में लाने पर ज्ञात हुआ कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र संबंधित डेटा MP Online के द्वारा त्रुटिपूर्ण रूप से दिये जाने के कारण कतिपय श्रेणियों को प्रावधानित बोनस अंक नहीं प्रदाय किया जा सका था।

अब MP Online से सही जानकारी प्राप्त किया जाकर संशोधित परीक्षा परिणाम यथा शीघ्र जारी किया जा रहा हैं। प्रकरण में जिम्मेदारी तय करने की कार्यवाही की जा रही है।

 


Tags:

mponline-mistake agriculture-exam-result

इस खबर को शेयर करें


Comments