Breaking News

बजट में युवाओं के लिए खुशखबरी, परीक्षाओं की फीस भरेगी सरकार, पुलिस, स्कूल शिक्षा में होंगी भर्तियां

यंग इंडिया            Jul 03, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल1

मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शोर-शराबे के बीच ही बजट भाषण पढ़ा।

वित्त मंत्री ने 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 16% अधिक है। इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है। लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि भी नहीं बढ़ाई है। यानी उनको हर महीने 1250 रुपए ही मिलेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बजट में सभी वर्गों विशेषकर युवा, गरीब, महिला, किसान आदि का ध्यान रखा गया है। आईटी सहित नवीन तकनीक के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासनिक सेवाओं में प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में आए, इस उद्देश्य से उन्हें प्रोत्साहन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा प्रदेश में उनका योगदान बढ़ाने के लिए दीर्घगामी योजना पर कार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के बजट के संबंध में विधानसभा में प्रेस से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी

डॉ. यादव ने कहा कि जो विद्यार्थी छात्रावासों में अध्ययनरत हैं, उनके लिए भी बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए बजट में पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। औद्योगिक विकास के लिए बजट प्रावधान में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

भारी उद्योग, एमएसएमई और कुटीर उद्योग सहित स्व-सहायता समूह के लिए भी बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क, एक्सप्रेस-वे पर विशेष ध्यान होगा। महाकौशल, चंबल, विंध्य, मालवा, आदि की सीधी कनेक्टिविटी राजधानी से जुड़े, इस उद्देश्य से पर्याप्त व्यवस्था करते हुए वित्तीय तरलता का प्रावधान किया गया है।

पुलिस महकमे में 7500 और स्कूल शिक्षा में 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस सरकार भरेगी।

विपक्ष ने हंगामे के बीच मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कल मंत्री सारंग ने गलत जानकारी दी है, इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ते रहे।

 मंत्री बोले- विपक्ष की स्थिति निंदनीय थी

बजट भाषण पूरा होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'आज विपक्ष की स्थिति निंदनीय थी। कल नीट मुद्दे पर पूरी चर्चा हुई। आज इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है। विपक्ष के इस कृत्य पर निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए।' इसके बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही 4 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments