एमपी सुपर 100 योजना की अंतिम तारीख 18 जून तक बढ़ी

यंग इंडिया            Jun 05, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा ग्यारहवीं वर्ष 2023-24 छात्रावासी विद्यालयों में सुपर 100 योजना के अंतर्गत प्रवेश चयन परीक्षा 2023 की अधिसूचना 30 मई को जारी कर दी गई थी।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल से समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी पत्र क्रमांक 456 दिनांक 5 जून 2023 में लिखा है कि, वर्ष 2023-24 की सुपर-100 योजना अतंर्गत प्रवेश परीक्षा JEE दिनांक 18.06.2023 एवं NEET/CLAT की 25.06.2023 को आयोजित की जाना है इस हेतु दिनांक 31.05.2023 को एजूकेशन पोर्टल पर अपलोड किये गये दिशा निर्देशानुसार फार्म भरने की अंतिम तिथि 1.06.2023 से बढ़ाकर 10.06.2023 कर दी गई है।

अधिसूचना में बताया गया है कि शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल अथवा शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन मिलेगा।

JEE वाले कैंडिडेट की परीक्षा 18 जून 2023 रविवार को एवं NEET और CLAT वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 जून 2023 रविवार को आयोजित की गई है।

परीक्षा केंद्र समस्त जिला मुख्यालयों पर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होंगे। इस परीक्षा में केवल वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने मध्यप्रदेश के साथ की स्कूल से कक्षा 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा पास की हो।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments