मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के आखिरी दौर में पहुंचे उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के पहले पदों को लेकर अपनी पसंद ऑनलाइन ही बताना होगी। राज्यसेवा-2015 के इंटरव्यू के ठीक पहले पीएससी ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। अगले महीने से इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं।
डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, राज्य वित्त सेवा, जेल अधीक्षक, सीईओ जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार सहित कुल 410 पदों के लिए राज्यसेवा परीक्षा के दो दौर हो चुके हैं। इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंक के हिसाब से पद आवंटित किए जाएंगे।
इंटरव्यू से पहले उम्मीदवार को पसंद के पदों को लेकर प्राथमिकता यानी अग्रमान्यता बताना होती है। अब तक इंटरव्यू के ठीक पहले उम्मीदवारों को पीएससी मुख्यालय पहुंचकर अग्रमान्यता सूची भरना होती थी। नई व्यवस्था के तहत आवेदक यह काम ऑनलाइन कर सकेंगे।
पीएससी सचिव रेणु पंत के मुताबिक नई व्यवस्था में उम्मीदवारों को सुविधा हो इसलिए आयोग ने 2015 में जारी राज्यसेवा विज्ञापन और संशोधन के मुताबिक पदों का ब्योरा वेबसाइट पर पुनः प्रकाशित किया है। वर्दीधारी पदों के लिए आयुसीमा छूट का ब्योरा भी दिया गया है ताकि अग्रमान्यता भरने में उम्मीदवार पैमानों का ध्यान रख सकें।
Comments