मप्र में नर्सिंग के बाद पैरामेडिकल परीक्षाएं भी हुई रद्द

यंग इंडिया            Jun 01, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में नर्सिंग परीक्षा के बाद अब पैरामेडिकल परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद मेडिकल विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित होने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

‘रामराजा लोक’ का पहला लुक आया सामने: कलेक्टर ने आर्किटेक्ट और अधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण का किया निरीक्षण, जानें कैसा होगा इसका स्वरूप

दरअसल, 7 जून से पैरामेडिकल की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी। छात्रों से परीक्षा फॉर्म भी भरवा लिया गया था। लेकिन एनवक्त पर अब पैरामेडिकल के 11 कोर्स के फस्ट ईयर की परीक्षाएं रद्द कर दी गी है। वहीं फॉर्म भरवाने के बाद परीक्षा रद्द होने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि फरवरी 2023 में ग्वालियर हाईकोर्ट ने नर्सिंग फर्जीवाड़े के बाद परीक्षाओं पर रोक लगाई थी। तब से अब तक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की परीक्षाओं पर रोक बरकरार है। वहीं तीन से छात्र एक ही क्लास में है, एग्जाम ना होने से छात्र भी परेशान हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments