Breaking News

बुंदेलखंड के इस युवा ने बनाई मप्र की पहली फूड टैग स्टार्टअप कंपनी

यंग इंडिया            Apr 18, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर के युवा अब देश में अपने हुनर से जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। जी हां! छतरपुर के अनमोल खरया ने पढ़ाई के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की स्टार्टअप नीति से प्रभावित होकर अपनी फूड टैग स्टार्टअप कंपनी GRUBY इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खड़ी कर दी।ये कंपनी वर्तमान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विशाल कैंपस में अपनी सेवाएं दे रही है।

पत्रकार मनीष खरया के पुत्र अनमोल खरया के अनुसार यह कंपनी वर्तमान में होटल रेस्टोरेंट में लंबी-लंबी लाइन व भीड़ से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने में विशेष सहयोग कर रही है। इसके ऐप के माध्यम से आप डाइन इन व टेक अवे में जाकर ऑर्डर के बाद ऑनलाइन भुगतान कर अपना मनचाहा फूड रेस्टोरेंट से ले सकते हैं।

 गौरतलब है कि अनमोल खरया वर्तमान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बी.टेक. की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी पढ़ाई के दौरान अनमोल ने यह कंपनी खड़ी कर दी। अनमोल की प्रारंभिक शिक्षा दसवीं तक क्रिश्चियन इंग्लिश कॉलेज में व उसके बाद की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई।

अनमोल के पिता मनीष खरया के मुताबिक बीटेक की डिग्री शुरू करने के पहले ही अनमोल के दिमाग में कंपनी डालने के लिए काफी आईडिया आते रहते थे ,फिर एक आईडिया को निर्धारित कर वह अपना मन लगाकर काम करता रहा।

अनमोल की मेहनत और लगन को देखकर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी ने कुछ दिन पहले अनमोल खरया को आशीर्वाद दिया एवं यूनिवर्सिटी  की वेबसाइट पर इनक्यूबेटर पेज पर अनमोल खरया की कंपनी को जगह दी  है।

 


Tags:

madhya-pradesh-news gruby-food-tag-startup chatarpur-bundelkhand

इस खबर को शेयर करें


Comments