आठवीं तक फेल न किए गए अब बीए कर रहे छात्रों का ज्ञान

यंग इंडिया            Feb 13, 2017


ज्योति तिवारी।
उन्हें कबीर के विषय में बस इतना पता है कि कबीर एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से पैदा हुए थे।वे तुलसी के विषय में यह जानते है कि तुलसी अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे और उसके डांटने के बाद संत हो गये।वे लिखते है कि अन्त में ध्रुवस्वामिनी ने चन्द्रगुप्त से शादी कर ली और शकराज एक दुष्ट आदमी था...यह महज कुछ नमूना है हमारे यहाँ के बी०ए० के विद्यार्थियों के ज्ञान का।समझ नहीं आता है यह सब सुनकर, जानकर रोये कि हँसे।...आठवीं तक बच्चों को फेल न किया जाना यकीनन रजिस्टर में उनकी उपस्थिति बढाने में सहायक सिद्ध हुआ है..भले ही विद्यालय में उनकी संख्या ना दिखे....मिड डे मील ने भी उपस्थिति बढाने का ही काम किया...भले ही वह घोटाले का सबसे बडा स्रोत हो..भले ही खाने के नाम पर हफ्ता भर तरकारी भात ही मिलता हो.....और पोषण की धज्जियां उड रही हो... यह आठवीं पास बच्चे आगे चलकर दसवीं और बारहवीं उन विद्यालयों से पास होते है जहाँ पैसा दीजिए पास हो जाइये की गारंटी मिलती है...विद्यालय के हाथ में प्रायोगिक विषयों के 15 नं यकीनन इन विद्यार्थियों को अच्छे परसेन्टेज दिलवाती है...यह लैपटाप पाते है..तीस हजार पाते है....मगर ज्ञान और तर्क में पूरी तरह असफल है.......देसी घी और दूध बाँटने से,जीबी बाँटने से इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला..यह जस की तस रहेगी...बहुत सारे विद्यालय शिक्षा माफियाओं के संरक्षण में पल बढ रहे है...बहुत सारे विद्यालय बस कागज पर चलते है...बहुत सारे प्राथमिक विद्यालय एक हेडमास्टर,एक शिक्षामित्र के भरोसे है.....राजनेताओं के लिए शिक्षा कोई एजेंडा नहीं हमारे यहाँ...बहुत सारे नेता पैसे पर फल फूल रहे विद्यालयों के संरक्षक खुशी—खुशी बनते है...बच्चों की इस स्थिति के लिए दोषी कौन है....शायद हम...या उनकी नियति..या हमारी दीमक द्वारा चाट करके खोखली कर दी गयी शिक्षा व्यवस्था......नेताजी लोग आप सबकुछ बांटिये हम दोनों हाथ खोलकर लेगें...लेकिन यह लेना हमारे ज्ञान पर निर्भर हो....इन बच्चों को बैसाखियां नहीं चाहिए... इनमें अकूत संभावना है स्वयं को संवारने की..लेकिन आप इनके हाथ मत बांधिये...आप कम से कम एक साफ- सुथरी, पारदर्शी, बिना किसी लिजलिजाहट वाली शिक्षा व्यवस्था का वादा करिये...यकीन करिये आपको एक से बढकर एक प्रतिभायें मिलेगी...जो तीस हजार,लैपटॉप,देसी घी,दूध,जीबी जैसी चीजों से इतर..रोजगार और उम्मीदों को नये पंख देती मिलेगी।

फेसबुक वॉल से।



इस खबर को शेयर करें


Comments