मल्हार मीडिया।
सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकंडरी एजुकेशन(CBSE) द्वारा साल 2017 के लिए JEE के कम्प्यूटर बेस्ड मॉक टेस्ट रिलीज किए गए हैं। कम्प्यूटर बेस्ड मॉक टेस्ट वेबसाइट पर पलोड कर दिए गए हैं। इन मॉक टेस्ट में रजिस्टर करके स्टूडेंट्स पेपर्स को ऑनलाइन सॉल्व कर सकेंगे। इस टेस्ट की समयावधि 180 मिनट है।
टेस्ट खुलने के बाद ऑटोमेटिक काउंट डाउन टाइमर स्क्रीन पर नजर आने लगेगा, जिसके साथ ही टेस्ट सॉल्व करना होगा। यह भी जरूरी नहीं होगा कि सॉल्व क्रमानुसार हल किए जाए बल्कि जब चाहें जिस सवाल पर जा सकते हैं और पिछले सवालों पर वापस आ सकते हैं, जिनके जवाब नहीं दिए हैं। इसके अलावा जवाब को एग्जाम खत्म होने के बदल भी सकते हैं। वेबसाइट द्वारा कैंडीडेट्स को एक क्लिक पर सभी सवाल एक साथ देखने की सुविधा भी दी गई। इसी तरह का इंटरफेस जेईई मेन अॉनलाइन में भी रहेगा।
इस मॉक टेस्ट का फायदा यह होगा कि स्टूडेंट्स एग्जाम वाले दिन के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। गौरतलब है कि जेईई(मेन) ऑनलाइन परीक्षा 8-9 अप्रैल को होगी। हर सही जवाब के लिए चार अंक और गलत जवाब पर एक चौथाई निगेटिव मार्किंग होगी। यदि जवाब नहीं दिया जाता, तो कोई अंक नहीं कटेंगे। मॉक टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में देखे जा सकते हैं। फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के कुल 90 सवाल होंगे और प्रति सेक्शन 30 सवाल होंगे।
Comments