7 हजार वोटर कार्ड पहुंचे कलेक्ट्रेट, स्पीड पोस्ट से पहुंचाए जा रहे

खास खबर            Nov 02, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 70000 मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड कलेक्टर ऑफिस में पहुंच गए हैं।

अब मतदान की तारीख से पहले इनका वितरण करवाया जाना है। वोटिंग को मात्र 15 दिन रह गए हैं। मतदाताओं को उनके वोटर आईडी कार्ड नहीं मिले हैं जिसके कारण मतदाता लगातार सवाल कर रहे हैं।

कलेक्टर ऑफिस से बताया गया है कि अब तक 26000 वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया जा चुका है। अब 70000 वोटर आईडी कार्ड प्राप्त हो गए हैं। इनको भी स्पीड पोस्ट से भेजा जा रहा है।

डिस्पैच करने में चार-पांच दिन का समय और उसके 48 घंटे में स्पीड पोस्ट से डिलीवरी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर वोटर कार्ड नहीं मिलने की 250 से ज्यादा शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

70000 वोटर कार्ड आ जाने के बावजूद भोपाल में 84000 वोटर कार्ड पेंडिंग है। इससे पहले 1.75 लाख वोटर कार्ड पेंडिंग थे। जो 70000 वोटर कार्ड कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए हैं उनका वितरण तो स्पीड पोस्ट से हो जाएगा।

परंतु इसके बाद जो 84000 वोटर कार्ड आएंगे, उनका वितरण मतदान की तारीख से पहले हो पाएगा या नहीं, इस प्रश्न का उत्तर फिलहाल किसी के पास नहीं है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments