Breaking News

इंदौर एरोड्रम रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने मारी कई लोगों को टक्कर, 2 की मौत

मध्यप्रदेश            Sep 15, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी जिसमें दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना के बाद ट्रक में आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था और स्कूटर को घसीटने के कारण उसमें आग लग गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था। वह स्कूटर को घसीटकर ले गया, इस वजह से ट्रक में आग लग गई।

आज सोमवार 15 सितंबर देर शाम भयावह हादसे की शिकार बनी एरोड्रम रोड कहने की फोरलेन है। बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर रोजाना हजारों वाहन और लाखों लोग रोज गुजरते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के इंतजाम कुछ नहीं हैं। तीन बड़े चौराहे हैं, लेकिन सिग्नल अक्सर बंद रहते हैं। इस कथित चौड़ी सड़क पर न फुटपाथ हैं और न ही सर्विस लेन।

इंदौर के इतिहास के इस भयावह हादसे ने क्षेत्र के रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है। यहां आए दिन हादसे में बेगुनाह लोग जान गंवाते हैं। चार दिन पहले एरोड्रम थाने के सामने एक पुजारी को सुबह सुबह बीएसएफ के ट्रक ने रौंद दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका इतना खून बहा था कि टैंकर से उसे साफ कराना पड़ा था।

दरअसल, इस रोड पर अब घनी बसाहट हो गई है और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में व्यावसायिक कारोबार होता है। कई शोरूम, दुकानें, बैंकें दफ्तर आदि है। यही देपालपुर रोड और सुपर कॉरिडोर होकर धार रोड, उज्जैन रोड से भी जुड़ता है। इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की भारी आवाजाही होती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मार्ग के प्रमुख चौराहों बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, कालानी नगर पर यातायात व्यवस्थित करने के पुलिसिया इंतजाम सिर्फ दिखावटी हैं। नियमों का पालन तो बिलकुल नहीं होता। हजारों लोग रोज बेतरतीब यातायात के बीच जान हथेली पर लेकर निकलने को मजबूर हैं।

बड़ा गणपति से कालानी नगर तक सड़क के दोनों और कई दुकानें की पार्किंग सड़क पर ही होती है। यहां पार्किंग के इंतजाम नहीं होने से वाहनों के निकलने के अत्यंत कम जगह बचती है। दोनों ओर दुकानें होने से रोज कई बार जाम भी लगता है।

क्षेत्र में बड़ा गणपति व लक्ष्मीबाई अनाज मंडी क्षेत्र में खाद्य विभाग के बड़े गोदाम हैं। यहां से रोजाना कई ट्रक राशन की सप्लाई शहर में की जाती है। इसलिए इन ट्रकों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। उपनगरीय बसों की भी यहां से दिनभर आवाजाही होती है।

 


Tags:

malhaar-media major-accident-on-indore-aerodrome

इस खबर को शेयर करें


Comments