Breaking News

झूठे मुकदमों के विरोध में विपक्ष का सदन में हंगामा

मध्यप्रदेश            Jul 29, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

 मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि उनके परिजनों और उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों पर हमले हो रहे हैं, जबकि उनकी सुरक्षा होनी चाहिए. पुलिस कार्रवाई नहीं करती उलटा कांग्रेस विधायकों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है।

उन्‍होंने कहा क‍ि यह काम ठीक नहीं है. सरकार इस ओर ध्‍यान दे और जिन जिन विधायकों पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं।  उन्हें शून्‍य किया जाए और सारे मामले वापस लिए जाएं।

कांग्रेस ने कहा कि हमारी बात को ध्‍यान से सुना जाए और सरकार तुरंत कार्रवाई करे।  

हालांकि इसी बीच विधान सभा अध्‍यक्ष ने निर्देश दिया और वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वाणिज्‍य कर विभाग से संबंधित पत्रों को पटल पर रखना शुरू कर दिया।

 इससे नाराज होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।  

कांग्रेस के विधायकों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप। अभय मिश्रा और सेना पटेल के मामले को आधार बनाकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह सरासर गलत हो रहा है। पूर्व विधायक के कहने पर अभय मिश्रा पर झूठा प्रकरण बना दिया।

 


Tags:

leader-of-opposition malhaar-media monsoon-session mp-vidhansabha

इस खबर को शेयर करें


Comments