Breaking News

विस अध्यक्ष की ताकीद, जानकारी एकत्र की जा रही के बजाय मंत्री सदन में सीधा जवाब दें

मध्यप्रदेश            Jul 29, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि सरकार को सदन में पूछे गए प्रश्नों का सीधा जवाब देना चाहिए ना कि ‘जानकारी एकत्रित की जा रही है’ कहकर इसे कथित तौर पर टालना चाहिए।

तोमर ने प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य की ओर से मंत्रियों द्वारा लिखित सवालों के जवाब में अक्सर ‘जानकारी एकत्रित की जा रही है’ का जवाब देने पर आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार को यह नसीहत दी।

कांग्रेस के बाला बच्चन ने व्यवस्था का सवाल उठाते हुए कहा कि आज 16 प्रश्न ऐसे हैं, जिनके जवाब में कहा गया है कि ‘जानकारी एकत्रित की जा रही है’ और ये प्रश्न मुख्यमंत्री से पूछे गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेरे खुद के दो प्रश्न के भी यही जवाब आए हैं। इस बारे में आप व्यवस्था दें। आज मुख्यमंत्री के जवाब का भी दिन है। विभाग और दूसरे मंत्री जवाब नहीं देते यहां तक तो ठीक है लेकिन मुख्यमंत्री से पूछे गए सवालों के जवाब भी ना मिले तो मैं समझता हूं कि यह उचित नहीं है।’

उन्होंने अध्यक्ष से सवाल किया कि विधायकों की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब यदि विधानसभा के मंच पर भी ना मिले तो वह कहां जाएंगे।

कांग्रेस नेता ने इसे जनता और विधानसभा के सदस्यों के लिए ‘दुर्भाग्य का विषय’ बताया।

इस पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य ने जो बात की है, वह उनके संज्ञान में है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने भी देखा है। इससे पहले भी इस मामले में निर्देश दिए गए हैं। और आज भी कुछ प्रश्नों के जवाब में ‘जानकारी एकत्रित की जा रही है’ का विषय आया है।’

तोमर ने सदस्यों से कहा कि आज कुछ प्रश्नों की जानकारी आ गई है, जो सदस्यों तक अभी पहुंची होगी।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री जी यहां बैठे हुए हैं। जानकारी एकत्रित की जा रही है कि बजाय सीधा उत्तर आना ही चाहिए।’

 


Tags:

madhya-pradesh-vidhansabha--monsoon-session malhaar-media speakar-narendra-tomar

इस खबर को शेयर करें


Comments