मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ पुलिस अधीक्षक असित यादव की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों के साथ मारपीट की। इस घटना ने पत्रकारिता जगत में आक्रोश फैला दिया है। पीड़ित पत्रकार अमरकांत चौहान और शशिकांत गोयल के साथ रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया और संयुक्त सचिव अंकित पचौरी ने भोपाल पहुंचकर उच्च अधिकारियों से मुलाकात की।
पीड़ित पत्रकारों और प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इंटेलिजेंस एडीजी ए. साईं मनोहर से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित पत्रकारों ने बताया कि किस तरह उन्हें चाय पीने को बुलाया और निशाना बनाया गया और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक असित यादव की मौजदूगी में एसआई गिरीश शर्मा और सत्यबीर सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की।
लंबी चर्चा के बाद इंटेलिजेंस एडीजी ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता सर्वोपरि है और पुलिस विभाग इस पर गंभीरता से काम कर रहा है।
रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है। उन्होंने मांग की कि पुलिस अधीक्षक असित यादव, एसआई गिरीश शर्मा और सत्यबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
Comments