Breaking News

नेशनल हेराल्ड मामले भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

राजनीति            Apr 16, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पेश चालान में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी बनाए जाने पर मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि गांधी परिवार को घुटने टेकने की आदत नहीं, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने भी निशाना साधा है। वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक परिवार को बचाने के लिए कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है ।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुरानी कहावत है कि आग में तपकर सोना कुंदन बन जाता है। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहां से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ईडी की चार्जशीट दाखिल कर भाजपा सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है।

भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आवाज दबा कर भारत की जनता की आवाज दबा दी जाए। इसलिए जानबूझकर एक ऐसे मामले को उठाया जा रहा है, जिसमें कोई दम ही नहीं है। यह एक खुला राजनीतिक षड्यंत्र है, जिससे गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अत्याचार करने वालों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को घुटने टेकने की आदत नहीं है।

दिग्विजय ने कहा कि देश में नेहरू गांधी परिवार एक ऐसा परिवार है, जिसने 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति देश को ही सौंपी है। कभी खुद के लिए कोई स्वार्थ सिद्धि से कोई संपत्ति उन्होंने अपने लिए अर्जित नहीं की है, कोई भ्रष्टाचार का आरोप उन पर आज तक नहीं लगा है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी और सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं।

दिग्विजय ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के केस में एक पैसा भी नेहरू गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है एक रुपया भी उन्होंने अपने काम में उपयोग नहीं किया है। शुद्ध रूप से यह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डिरिंग एक्ट का केस बनता ही नहीं है। ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू गांधी परिवार ने निजी तौर पर एक पैसे का भी इसका उपयोग नहीं किया है। इसलिए जो कुछ आज किया गया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सरकार पर तंज कसा है। पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अघोषित इमरजेंसी का संकेत देते हैं। पिछले कुछ सालों में 36 नेताओं पर ईडी ने कार्रवाई की, 36 में से 70 फीसदी नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली। पटवारी ने कहा कि अपने एजेंडे के लिए बीजेपी ईडी का इस्तेमाल करती है। सोनिया गांधी ने 1 रुपये भी नहीं लिया है, जिस उम्र में सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है, तब मोदी उनके साथ ऐसा कर रहे हैं। साढ़े पांच हजार केस ईछी के पास हैं, लेकिन सिर्फ 40 मामले में अब तक सजा हुई है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि केस दर्ज कर बीजेपी चंदा करना चाहती है।

पटवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से किसी ने कोई पैसा नहीं लिया, बीजेपी का हर जिले में 10-10 करोड़ का कार्यालय बना। कांग्रेस का दफ्तर नहीं बना है, सोनिया गांधी की संपत्ति नहीं बढ़ी है, आपकी सरकार के मंत्रियों की जांच करा लें सबसे ज्यादा अवैध संपत्ति बीजेपी नेताओ की निकेलगी। जीतू पटवारी ने का नेशनल हेराल्ड के मामले में एमपी कांग्रेस पदयात्रा करेगी।

पटवारी ने गुना, महू जैसी घटनाओं पर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इन घटनाओं का कारण भाजपा सरकार और प्रशासन का फेलियर है। यह नफरत का माहौल बनाते हैं, देश में सभी शांति सौहार्द चाहते हैं। हिन्दू मुस्लिम सिख-ईसाई आपस में भाई-भाई यह संविधान की भावना है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इसके पीछे एक कॉरपोरेट घोटाला किया गया। नेशनल हेराल्ड के शेयर्स यंग इंडिया को ट्रांसफर किए गए। जो अखबार आजादी के अभियान में क्रांतिकारियों की आवाज बना, वो एक परिवार का एटीएम बन गया। कांग्रेस को पॉलिटिकल नहीं टेक्निकली देना चाहिए। शेयर ट्रांसफर जैसे हुए इस पर लूट का भी मामला बनता है।

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस एक परिवार को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान और कानून का केवल अपमान करते हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों को स्वतंत्रता से काम करने दिया है।

 


Tags:

digvijay-singh jitu-patwari malhaar-media national-herald-case vd-sharma-bjp-president-mp

इस खबर को शेयर करें


Comments