मल्हार मीडिया डेस्क।
महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी और पुरुषों की क्रिकेट और हॉकी टीम की हार का बदला लेने की कोशिश करेगी।
न्यूजीलैंड की टीम महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में अब तक कोई मैच नहीं हारी है। इस बीच इस टीम ने इंडोनेशिया, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, रवांडा और पाकिस्तान को हराया है। वहीं, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड की टीम ने अक्सर भारत को अहम मौकों पर हराया है। 2019 पुरुष वनडे विश्व कप सेमीफाइनल से लेकर 2021 टी20 विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराया है। हाल ही में हॉकी विश्व कप में करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। ऐसे में अंडर-19 महिला टीम के पास अब न्यूजीलैंड की टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने का मौका है।
न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंचना चाहेगी भारतीय टीम, पुरुषों की हार के बदले का मौका
महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। आईसीसी पहली बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन कर रहा है। ऐसे में दोनों टीमें इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने का सपना देख रही हैं।
Comments